Jamshedpur News: दक्षिण पूर्व रेलवे लगातार विकास कार्यों को देखते हुए ट्रेनों को रद्द, शार्ट टर्मिनेट और रूट डायवर्ट किया जा रहा है. आद्रा मंडल के छर्रा-कांटाडीह स्टेशन के बीच फुटओवरब्रिज निर्माण के लिए पुराने ओवरब्रिज हटाने के लिए 29 नबंवर को पांच घंटे ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया है. इस वजह से इस दिन टाटा-आसनसोल पैसेंजर, टाटा-आसनसोल इंटरसिटी और आसनसोल पुरुलिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 8184 टाटा-दानापुर को 60 मिनट तक नियंत्रित किया गया है. 29 को ही रांची-हावड़ा निर्धारित मार्ग कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, महुदा, आद्रा, खड़गपुर के स्थान पर कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर होकर जायेगी. हावड़ा-रांची खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया होकर जायेगी.
29 नवंबर को पांच ट्रेनों के समय में परिवर्तन
इधर खड़गपुर मंडल में काम चलने के कारण 29 नवंबर को पांच ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुआ है. इसके तहत खड़गपुर-टाटा पैसेंजर को 1.15 बजे की बजाय 11.45 में खड़गपुर से खुलेगी. टाटा- बरकाकाना सवारी गाड़ी शाम 4.45 बजे की बजाय रात 3.15 बजे में टाटा से खुलेगी. टाटा खड़गपुर मेमू ट्रेन दिन के 1.10 बजे की जगह सुबह 8.50 बजे टाटा से खुलेगी. पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन सुबह 9.50 बजे पुरुलिया स्टेशन से खुलेगी.
चार को अहमदाबाद व सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस मार्ग बदल कर चलेगी
महाराष्ट्र के जलगांव और भुसावल स्टेशन के पास थर्ड लाइन मरम्मत का कार्य होगा. इससे चार दिसंबर शनिवार को टाटानगर से गुजरने वाली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस व सांतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस मार्ग बदल कर चलेगी. ट्रेन को भुसावल मेन लाइन के बदले ब्रांच लाइन से चलाने की तैयारी है. बिलासपुर नागपुर मंडल में काम चलने के कारण पहले से मुंबई मार्ग की ट्रेनें लेट से अप डाउन कर रही हैं.