13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime : झारखंड में बिजली बिल के नाम पर ठगी कर रहे साइबर क्रिमिनल्स, 10 साइबर ठगों को जेल

Jharkhand Cyber Crime : जामताड़ा साइबर पुलिस ने बुधवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र से दस साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी साइबर ठग करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अलावा देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के हैं. इस संबंध में साइबर थाना में एसपी मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस वार्ता की.

Jharkhand Cyber Crime : जामताड़ा साइबर पुलिस ने बुधवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र से दस साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी साइबर ठग करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अलावा देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के हैं. इस संबंध में साइबर थाना में एसपी मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल, रिंगोंचिंगो एवं हेठकरमाटांड़ में साइबर थाना प्रभारी अजय पंजिकार, नारायणपुर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी ने छापामारी की. इस दौरान कुल 10 साइबर ठग गिरफ्तार किए गए, जबकि एक साइबर ठग भागने में सफल रहा.

गिरफ्तार किये गये साइबर ठग करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल गांव के सब्बीर अंसारी, रामजान अंसारी, ताहीर अंसारी, हेठ करमाटांड़ गांव से प्रमोद कुमार मंडल, योगेश कुमार मंडल, विरेन्द्र कुमार मंडल, संदीप कुमार मंडल, जैकी कुमार मंडल है. वहीं देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के दारवे गांव के धनराज मंडल तथा करमाटांड़ – रिंगोचिंगो गांव के रामकिशुन मंडल को गिरफ्तार किया गया. ताराबहाल के जाहिद अंसारी भागने में सफल रहा. इन सभी के विरूद्ध जामताड़ा साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार साइबर ठग के पास से 94 हजार रूपये नगद, 18 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 2 पासबुक, 5 एटीएम व दो बाइक जब्त किया है. ये सभी साइबर ठग मोबाइल एवं फर्जी सिम का प्रयोग कर आरटीओ पदाधिकारी एवं बिजली विभाग का पदाधिकारी बन कर लोगों को फोन करके एवं मैसेज भेजकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे. अब तक बिजली बिल के नाम पर ठगी करने के मामले में करीब 50 से अधिक साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मौके पर साइबर डीएसपी मंजरूल होदा, साइबर थाना प्रभारी अजय पंजिकार सहित अन्य थे.

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रिंगोचिंगों गांव से गिरफ्तार रामकिशुन मंडल ने हरियाणा के एक फौजी से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में हरियाणा के रोहतक जिला अंतर्गत भालौठ गांव के फौजी पवन ने बिजली बिल के नाम पर ठगी का आईएमटी थाना कांड संख्या 436 – 2021 में मामला दर्ज कराया है. जिसकी निशानदेही पर रोहतक पुलिस जामताड़ा पहुंची और गिरफ्तार साइबर ठग को रिमांड पर अपने साथ हरियाणा ले जाने की बात कही. आईएमटी थाना के एएसआई सतीश कुमार व यशवंत कुमार ने कहा कि जामताड़ा पुलिस के सहयोग से साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है. इनके विरूद्ध आईएमटी थाना में आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत कांड दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें