22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime: ट्रेजरी ऑफिसर बनकर UP के रिटायर्ड पुलिसकर्मियों से ठगी, अकाउंट से उड़ाए 26 लाख रुपये, 1 अरेस्ट

आगरा साइबर क्राइम थाना पुलिस की टीम इंस्पेक्टर समय सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जामताड़ा पहुंची और जामताड़ा साइबर थाना पुलिस के सहयोग से गुरुवार रात को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बागबेर गांव से एक शातिर साइबर ठग हैदर अंसारी को गिरफ्तार किया.

जामताड़ा के साइबर ठगों के निशाने पर पुलिस वाले भी आ गए हैं. करमाटांड़ के साइबर ठग ने यूपी पुलिस के 4 सेवानिवृत पुलिसकर्मियों के खाते से करीब 25 लाख 84 हजार रुपए उड़ा लिए हैं. इन साइबर ठगों ने ट्रेजरी ऑफिसर बनकर पेंशन जारी करने के नाम पर जानकारी हासिल कर उनके खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए. यूपी के अलग-अलग थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसके आधार पर आगरा साइबर क्राइम थाना पुलिस की टीम इंस्पेक्टर समय सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जामताड़ा पहुंची और जामताड़ा साइबर थाना पुलिस के सहयोग से गुरुवार रात को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बागबेर गांव से एक शातिर साइबर ठग हैदर अंसारी को गिरफ्तार किया. बताया कि ठग हैदर अंसारी का साइबर अपराध का पुराना इतिहास रहा है. पूर्व में वर्ष 2020 में साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है.

साइबर ठग हैदर अंसारी अरेस्ट

जानकारी के अनुसार साइबर ठग हैदर अंसारी और उसकी टीम ने यूपी के फिरोजाबाद थाने के श्रीकृष्ण, फतेहपुर थाना के फतेह बहादुर एवं अमेठी थाना के रामसुंदर को साइबर ठगी का शिकार बनाया. सेवानिवृत सबइंस्पेक्टर रामसुंदर के खाते से 14 लाख रुपये उड़ा लिये. इसके अलावा श्रीकृष्ण व फतेह बहादुर के अलग-अलग खाते में 1 लाख 84 हजार रुपये व 7 लाख रुपये उड़ा लिये. गिरफ्तार हैदर अंसारी के पास से घटना में उपयोग किए गए मोबाइल पकड़ा गया था. उसी के लिंक के आधार पर यूपी की पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार किया.

Also Read: Jharkhand Transfer Posting: प्रवीण टोप्पो बनाए गए कार्मिक सचिव, वंदना दादेल को कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार

ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस ले गयी आगरा

शुक्रवार को गिरफ्तार साइबर ठग को कोर्ट में पेश किया गया और वहां से यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर उसे अपने साथ आगरा ले गयी है. छापामारी टीम में आगरा साइबर सेल की पुलिस पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, शुभम कुमार अलावा जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. आपको बता दें कि इन साइबर ठगों ने ट्रेजरी ऑफिसर बनकर पेंशन जारी करने के नाम पर जानकारी हासिल कर उनके खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए. यूपी के अलग-अलग थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: झारखंड: जैप-5 के 40 पुलिसकर्मियों को फूड प्वाइजनिंग, अस्पताल में 18 एडमिट, सभी खतरे से हैं बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें