CUET UG 2023 : देशभर में परीक्षा का दौर लगभग खत्म हो चुका है. ऐसे में सीबीएसई, आईएससीई सहित सभी स्टेट बोर्ड की ओर से संचालित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुकी है. ऐसे में स्नातक में नामांकन के लिए UGC से संबंधित सभी विश्वविद्यालयों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. इस परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 से देशभर के कई राज्यों में संचालित किया जाना है. उपरोक्त परीक्षा के लिए पंजीकरण अब समाप्त हो गया है. ऐसे में अगर झारखंड का कोई अभ्यर्थी आवेदन करने से चूक गया है तो उसके लिए यह खबर बहुत जरूरी है.
चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन पर चर्चा जारी
बता दें कि झारखंड के कुछ विश्वविद्यालयों में नामांकन उम्मीदन हाइब्रिड मोड पर किया जाएगा. यानि, CUET के द्वारा आयोजित परीक्षा के स्कोर कार्ड से नामांकन के साथ-साथ चांसलर पोर्टल के माध्यम से भी नामांकन हो सकता है. अगर यह नीति अपनाई जाती है तो सबसे अधिक फायदा उन बच्चों को होना है जो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने से चूक गए है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और रांची विश्वविद्यालय में हाइब्रिड मोड पर एडमिशन लेने पर चर्चा की जा रही है.
Also Read: लापरवाह प्रबंधन! e Kalyan पोर्टल से DSPMU गायब, 9 हजार छात्र नहीं भर पा रहे फॉर्म, जानें कारण
CUET द्वारा आयोजित परीक्षा की जानकारी नहीं
झारखंड के कई बच्चों में अभी तक CUET द्वारा आयोजित परीक्षा की जानकारी नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा है कि कई विद्यार्थी आवेदन करने से चूक गए है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यह प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है. अगर इस नीति के तहत नामांकन लिया जाता है तो आपको चांसलर पोर्टल में आवेदन करना अनिवार्य होगा. बता दें कि CUET के तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है. साथ ही एक अप्रैल से 3 अप्रैल तक आवेदन में सुधार करने का मौका दिया गया है.