13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Explainer : 12 थाना क्षेत्र में धारा 144 बरकरार, पुलिस की मुस्तैदी व सख्ती के बीच पटरी पर लौट रही जिंदगी

लगभग तीन किलोमीटर लंबा महात्मा गांधी मार्ग यानी रांची का मेन रोड़ बीते 35 घंटों से अधिक समय तक दहशत में रहा. वहीं शनिवार पूरा दिन बंद के नाम रहा. अब शहर की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. रविवार के तड़के चार बजे से इंटरनेट सेवा चालू कर दी गई है.

Ranchi News : लगभग तीन किलोमीटर लंबा महात्मा गांधी मार्ग यानी रांची का मेन रोड़ बीते 35 घंटों से अधिक समय तक दहशत में रहा. वहीं शनिवार पूरा दिन बंद के नाम रहा. अब शहर की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. रविवार के तड़के चार बजे से इंटरनेट सेवा चालू कर दी गई है. सुबह से लोग रोजमर्रा के कामकाज के लिए सड़कों पर आने लगे हैं. जनजीवन सामान्य होने लगा है. आमजन को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी चौकस है.

संख्या कम, पर सब्जी मार्केट हो रहा गुलजार

पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और सख्ती के बीच शहर के विभिन्न इलाकों में सब्जी की दुकानें खुली हैं. हालांकि दुकानों की संख्या कम है पर लोगों को जरूरत की चीजें उपलब्ध हो रही हैं. सुबह से ही लालपुर, कोकर, कचहरी, मोरहाबादी, खेलगांव, बूटी मोड़ क्षेत्र की सब्जी व मछली की दुकानें सुबह से ही सजने लगी है. सड़क के चौक चौराहे पर पुलिस जवानों की लगातार तैनाती है. खासकर वैसे इलाके जो अभी संवेदशील हैं, वहां अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस व प्रशासन के कदमों को स्थानीय लोगों की भी मदद मिल रही है. हालांकि, शहर में अभी भी निषेधाज्ञा लागू है.

12 थाना क्षेत्र में धारा 144 बरकरार

किसी तरह की अप्रत्याशित और अप्रिय घटना न हो, इसे ध्यान में रखते हुए शहर के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 बरकरार रखा गया है. प्रशासन की ओर से शहर में ऑटो मे लाउडस्पीकर से निषेधाज्ञा की जानकारी दी जा रही है. जिन 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगायी गई है, उनमें लोअर बाजार थाना, हिंदपीढ़ी थाना, कोतवाली थाना, डेली मार्केट थाना, लालपुर थाना, सुखदेव नगर थाना, हटिया थाना, डोरंडा थाना, अरगोड़ा थाना, बरियातू थाना, जगन्नाथपुर थाना और पंडरा ओपी क्षेत्र शामिल हैं.

मेन रोड में पुलिस ने लगा रखी है बैरिकेडिंग

शहर के अन्य इलाके धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, पर मेन रोड अब भी पुलिस और बैरिकेडिंग की जद में है. अब भी अलबर्ट एक्का चौक पर पुलिस ने बेरिकैडिंग लगा रखी है. दूध, दवा, एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवा को छोड़ कर किसी को भी अलबर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट और सुजाता की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है. डोरंडा, क्लब रोड, स्टेशन रोड आदि जगह जाने के लिए रूट को डायवर्ट किया गया है. मेन रोड के सटे इलाके, चडरी, प्लाजा सिनेमा का क्षेत्र, लाहराकोचा आदि के लोगों के लिए पुरुलिया रोड अपनाने की सलाह दी जा रही है.

क्या है अब तक का घटनाक्रम

बीते शुक्रवार को भाजपा से निलंबित नेत्री नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में जुमे की नमाज के बाद एकरा मस्जिद के पास से एमजी रोड पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने सड़क पर नूपुर शर्मा का पुतला जलाया. इसके बाद उपद्रवियों ने बवाल शुरू कर दिया. जगह-जगह पत्थरबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते, इस उपद्रव ने भीषण रूप धारण कर लिया. देर शाम तक हंगामा चलता रहा. इसके बाद प्रशासन की ओर से रांची मेन रोड सहित शहर के 12 थाना क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया. उपद्रव के विरोध में शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा शनिवार को रांची बंद किया गया.

सीएम ने दिये जांच के आदेश, एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा

उपद्रव और अशांति के बीच सजगता दिखाते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. इसके लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. इसमें आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल व एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर शामिल हैं. जांच कमेटी से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें