13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉर्ब्स इंडिया ने सेल्फ मेड वुमन की सूची में झारखंड की युवा कवयित्री जसिंता केरकेट्टा को किया शामिल

फाॅर्ब्स इंडिया की सूची में शामिल किये जाने के बाद जसिंता केरकेट्टा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने इस सूची में शामिल किये जाने की सूचना दी है

फॉर्ब्स इंडिया ने भारत की सेल्फ मेड वुमन 2022 की सूची में झारखंड की युवा कवयित्री और स्वतंत्र पत्रकार जसिंता केरकेट्टा को टाॅप महिलाओं की सूची में शामिल किया है. जसिंता की कविताएं इन दिनों ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं.

जसिंता ने सोशल मीडिया में लिखा पोस्ट

फाॅर्ब्स इंडिया की सूची में शामिल किये जाने के बाद जसिंता केरकेट्टा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने इस सूची में शामिल किये जाने की सूचना दी है. जसिंता ने प्रकृति के साथ अपने सान्निध्य को बताने के लिए अपने घर के आंगन में लगे सौ साल से भी अधिक के फुटकल पेड़ की चर्चा की है. यह जल-जंगल और जमीन के प्रति उनके प्रेम और आंदोलन दोनों का प्रतीक है. जसिंता ने लिखा है- फुटकल गाछ प्रकाशित है. गांव के लोग उसकी उम्र को लेकर कहते हैं कि वह हमारे पुरखों के पुरखो के समय से ऐसे ही खड़ा है. जल-जंगल-ज़मीन-ज़ुबान और ज़मीर की बात कहता है जिसे हम पीढ़ी दर पीढ़ी दोहराते हैं.

बदलाव करने वाली महिलाओं को मिली जगह

इस साल फोर्ब्स इंडिया की डब्ल्यू-पॉवर 2022 की सूची में ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया है, जो रूढ़ियों को तोड़ रही हैं, संदेह को खारिज कर रही हैं और बदलाव का नेतृत्व कर रही हैं. जसिंता केरकेट्टा के अलावा जो प्रमुख नाम इस सूची में हैं उनमें प्रमुख हैं निखत जरीन, कटरीना कैफ, अंजु श्रीवास्तव एवं अंजलि बंसल शामिल है.

दूसरों के लिए बनीं प्रेरणा

फोर्ब्स इंडिया की टीम ने रिसर्च करके ऐसे नामों को इस सूची में जगह दी जिन्होंने अपनी पहचान खुद बनायी, जिन्हें विरासत में धन या पद नहीं मिला था. ऐसी महिलाएं जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकें. इस सूची में 20 नामों को जगह दी गयी है.

जसिंता ने महिला अधिकारों की वकालत की 

जसिंता केरकेट्टा देश की जानी-पहचानी कवयित्री और स्वतंत्र पत्रकार हैं, जिन्होंने लगातार महिला अधिकारों की बात की. जिन्होंने आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों की बेबाकी से चर्चा की, साथ ही अपने समाज में व्याप्त अंधविश्वासों का भी खुल कर विरोध किया है.

Also Read: उपन्यासकार रणेंद्र को प्रेमचंद स्मृति कथा सम्मान दिये जाने की घोषणा, कहा- ऐसे सम्मान बनाते हैं ऊर्जावान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें