18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus News Jharkhand Update : कांके के कोरोना पॉजिटिव युवती के परिवार के लोगों का रिपोर्ट आया निगेटिव

Jharkhand news, coronavirus, Live Update: झारखंड में रविवार को कोरोना (Coronavirus in Jharkhand) का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. अब भी राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 115 है. पूरे राज्य में अब तक 27 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल 364 नमूनों की जांच की गयी थी. इनमें कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. राज्य में कोरोना के अभी कुल एक्टिव मामले 85 हैं. रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri News) से 60 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. झारखंड (Jharkhand) की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

कांके के कोरोना पॉजिटिव युवती के परिवार के लोगों का रिपोर्ट आया निगेटिव

रांची. कांके निवासी कोरोना संक्रमित लड़की के परिवार के तीन सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वर्तमान में ये तीनों क्वारेंटन में हैं. उनको 14 दिनों तक क्वारेंटन में रखा जायेगा.

झारखंड में आज एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं, 27 लोग हुए स्वस्थ

झारखंड में आज एक भी नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अबतक 27 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं राज्य में अभी 85 एक्टिव केस हैं. इनमें अकेले राजधानी रांची से 68 अक्टिव केस हैं. सोमवार चार मई को कुल 479 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

झारखंड राज्य सूचना आयोग में सभी वाद की सुनवाई अगले आदेश तक स्थगित

रांची : झारखंड राज्य सूचना आयोग द्वारा सूचित किया गया है कि स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु जारी किये गये दिशा-निर्देश के आलोक में राज्य सूचना आयोग के कार्यालय में विभिन्न अपीलवादों/शिकायतवादों की सुनवाई दिनांक 18 मार्च से 3 मई 2020 तक स्थगित थी. समीक्षोपरांत निर्णय लिया गया है कि इसके बाद भी सभी प्रकार के वादों की सुनवाई अगले आदेश तक स्थगित रहेगी.

केरल से जसीडीह के लिए चली स्पेशल ट्रेन बोकारो से गुजरी

केरल के एर्नाकुलम से जसीडीह के लिए चली स्पेशल ट्रेन झारखंड के प्रवासियों को लेकर बोकारो से गुजरी. इस दौरान बोकारो रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे के पदाधिकारियों, पुलिस के जवान एवं समाजसेवियों ने ट्रेन पर सवार मजदूरों को पानी का बोतल, फल एवं खाद्य सामग्री दी. ट्रेन में करीब 1100 मजदूर सवार होकर केरल से झारखंड लौट रहे हैं. जसीडीह से वे अपने-अपने गांव जाएंगे.

केरल से चली स्पेशल ट्रेन मुरी से गुजरी

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस बीच झारखंड से बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों व छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इसी क्रम में केरल के तिरुवनंतपुरम से धनबाद जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुरी से सुबह 10:30 बजे गुजरी, जबकि तिरुवनंतपुरम से जसीडीह जा रही स्पेशल ट्रेन सुबह 9:45 बजे ही मुरी से क्रॉस कर गयी. इस दौरान मुरी रेलवे स्टेशन के चारों तरफ आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात थे.

कोडरमा से कोरोना संदिग्ध फरार 

कोडरमा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध रविवार की रात फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने फरार संदिग्ध की खोजबीन शुरू कर दी है. 35 वर्षीय फरार युवक बिहार के शेखपुरा जिले के महसार का रहने वाला है. इससे पहले भी वह एक बार भागने का प्रयास किया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने इसे पकड़ लिया था.

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

गोड्डा जिले में कोविड-19 का पहला मामला पोड़ैयाहाट के लता गांव का है . कोरोना पॉजिटिव मरीज को क्वारंटाइन कर इलाज किया जा रहा है. गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामग्रियों का वितरण गोड्डा प्रशासन और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव द्वारा कराया जा रहा है. पूरे गांव के बाहर 6 चेक नाका बनाकर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं.

प्रवासी मजदूरों को भेजा गया घर

जामताड़ा के उपायुक्त गणेश कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में कल 3 मई को बिहार के प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण होने पर गृह जिला भेज दिया गया. अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार के 08 जिलों में जमुई -14, लखीसराय- 13, बेगूसराय- 5, खगड़िया- 1, नवादा- 3, समस्तीपुर- 1, बांका- 9, मुंगेर- 2 को चिकित्सकीय जांच के बाद वाहन से उनके सीमावर्ती जिला जमुई भेजा गया.

झारखंड में 34 कंटेनमेंट जोन

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में 34 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. रांची रेड जोन, 10 जिले ऑरेंज जोन और बाकी 13 जिले ग्रीन जोन में हैं. फिलहाल 800 से 900 सैंपलों के टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं.

विशेषज्ञ डॉक्टरों से ले सकते हैं परामर्श

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना के अलावा दूसरे बीमारियों से ग्रसित मरीजों के इलाज को लेकर सरकार गंभीर है. इस सिलसिले में टेलीमेडिसीन की सुविधा शुरू की जा रही है और ई-संजीवनी की शुरूआत हो चुकी है. मरीज इसके माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं.

निजी अस्पताल व नर्सिंग होम नहीं खुले, तो निबंधन होगा रद्द

कोरोना संकट के बीच झारखंड में अधिकतर निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम ने इलाज बंद कर दिया है. मोटी फीस लेकर प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों ने भी शटर गिरा दिए हैं. लॉकडाउन के 40 दिन हो गए. इस बीच हेमंत सरकार ने साफ तौर पर निजी अस्पतालों को हिदायत दी है कि वे इलाज प्रारंभ करें, नहीं तो निबंधन रद्द कर दिया जाएगा.

छह जिलों के 27 मरीज हुए स्वस्थ

झारखंड में कोरोना की जंग जीतने में रांची (13) अव्वल है. इसके बाद बोकारो (6) जिला दूसरे नंबर पर है. हजारीबाग के तीन, धनबाद के दो और सिमडेगा का एक संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुका है. देवघर से दो मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में लोग तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.

रांची में सर्वाधिक 13 संक्रमित स्वस्थ

रांची जिले में 31 मार्च से 3 मई तक कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें सिर्फ हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 60 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से दो की मौत हो चुकी है. हालांकि कोरोना से जंग जीतने में रांची जिला ही अव्वल है. रविवार को तीन मरीजों (हिंदपीढ़ी-2 एवं बेड़ो-1) को रिम्स से छुट्टी दी गयी. अब तक 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में 27 स्वस्थ हो घर लौट चुके हैं.

115 में 27 ने कोरोना को दी मात

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, संदिग्धों की पहचान और संक्रमितों के इलाज के लिए झारखंड सरकार का कदम कारगर साबित हो रहा है. राज्य के 115 कोरोना मरीजों में से अब तक 27 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. तीन की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 3 मई तक 12,393 कोरोना संदिग्धों की जांच में 12,278 लोग निगेटिव पाये गये हैं.

झारखण्ड में अगले दो हफ्तों तक जारी लॉकडाउन में कोई छूट नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एहतियात के तौर पर झारखण्ड में अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखण्ड में लागू नहीं होंगे. हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में राज्यवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है.

कोरोना के एक्टिव केस 85

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की इस घड़ी में झारखंड के लिए रविवार (3 मई ) राहतभरा रहा. पूरे राज्य से एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. खुशखबरी से तो ये भी है कि लोग तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. रविवार तक 27 लोग ठीक हो चुके हैं. ऐसे में राज्य में अभी कोरोना के कुल एक्टिव केस 85 हैं.

हिंदपीढ़ी से सर्वाधिक 60 मामले

झारखंड में कोरोना का पहला मामला 31 मार्च को रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से सामने आया था, जहां एक विदेशी महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी थी. इस मामले के बाद लगातार झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती गयी. अकेले हिंदपीढ़ी में 60 मामले हैं. इनमें कई ठीक हो चुके हैं, जबकि हिंदपीढ़ी के दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें