11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा ट्रेन हादसे में झारखंड के 30 लोग घायल, दो लापता

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे में झारखंड के लोग भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि झारखंड के कई जिलों से 30 लोग घायल हुए हैं. इनका इलाज भद्रक या बालासोर में चल रहा है. इनमें दुमका के दो लोग लापता हैं.

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुए रेल हादसे में अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड के 30 लोग घायल हुए हैं. इनका इलाज भद्रक या बालासोर में चल रहा है. इनमें दुमका के दो लोग लापता हैं. वहीं बहरागोड़ा के दो घायल लौट आये हैं.

गोड्डा के तीन व दुमका के 16 घायल

झारखंड सरकार के कंट्रोल रूम के अनुसार मिर्जा चौकी गोड्डा के मुकेश पंडित, राजीव पंडित व मिथुन कुमार पंडित घायल हैं. कंट्रोल रूम को मिली सूचना के अनुसार दुमका के 16 मजदूर घायल हैं. हालांकि मजदूरों में से एक सीताराम ने बताया कि कुल 18 लोग ट्रेन में सवार हुए थे. दो लोग लापता हैं. कंट्रोल रूम के अनुसार दुमका के घायल श्रमिकों में सीताराम कुमार, हरियर कुमार, जोगेंद्र कुमार, लालमोहन कुमार, सुरेंद्र मारिक, अरविंद राउत, लखन मांझी, प्रमोद राउत, भोला राउत, सुखलाल मरांडी, मुंशी किस्कु, मेरुलाल मरांडी, देवेश्वर मरांडी, नायकी टुडु शामिल हैं.

बहरागोड़ा के छह मजदूर घायल

बहरागोड़ा के छह मजदूर भी घायल हुए हैं. इनमें दो को हल्की चोट लगी है. वे लौट आये हैं. शेष चार इलाजरत हैं. ये सभी मजदूर कोरामंडल एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार थे. घायलों में सोनू पोलाय, रवि देवरी, गुरा पोलाई, रवि रावत, संध्या कर्मकार व सुखराज कर्मकार शामिल हैं. इनमें सोनू पालय और रवि देवरी बहरागोड़ा लौट आये हैं. बाकी का बालासोर में इलाज हो रहा है.

Also Read: Coromandel Train Accident: ओडिशा में ट्रेन हादसे को लेकर CM हेमंत ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की
गिरिडीह के चार घायल

कुसुंभा, गांडेय के दो सगे भाई कुंदन कुमार ठाकुर व जीतन कुमार ठाकुर (दोनों के पिता रंजीत ठाकुर) ट्रेन हादसे के शिकार हुए हैं. दोनों घायल हैं. गांडेय के जीएनपुर के भुलटेन तुरी और लोहरी के राजेंद्र साव भी घायल हैं.

साहेबगंज का एक युवक भी घायल

मालदा रेल डिवीजन द्वारा जारी सूची में साहेबगंज के हर्षित प्रसाद गुप्ता नामक युवक के सिर में चोट लगने की बात कही गयी है. उसका इलाज हो रहा है.

दोषियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में हुई यात्रियों की मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट की है. कहा कि दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार परिजनों के साथ है. भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकना सुनिश्चित करना होगा. रेलमंत्री को घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेनी चाहिए. केंद्र सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें.

Also Read: Coromandel Express Accident: खून से सनी पटरी, मची चीख-पुकार
विस अध्यक्ष ने ट्रेन दुर्घटना पर शोक जताया

स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों को प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस भीषण हादसा से प्रभावित हुए पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. घटना में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ने से मन काफी विचलित है. ईश्वर हादसे में मरनेवाले व्यक्तियों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायल व्यक्तियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो.

ट्रेन हादसा के कारण भाजपा ने रद्द किये सांगठनिक कार्यक्रम

प्रदेश भाजपा ने ओड़िशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के कारण शनिवार के सभी सांगठनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये. पार्टी ने महासंपर्क अभियान के तहत तीन जून को भाजपा सरकार के द्वारा विकसित प्रमुख स्थल पर पार्टी नेताओं के भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित किया था. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी समेत प्रमुख नेताओं को अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होना था. इधर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ओड़िशा के बालासोर में ट्रेन की हृदयविदारक के दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने के समाचार से मन द्रवित है. ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में मृतकों की आत्मा को शांति और घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. राहत और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ के जवानों और स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के प्रयासों को नमन करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें