रांची : लॉकडाउन के दौरान झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की काफी अच्छी रिकॉर्ड दर्ज की गयी है. ओवरऑल 94.82 अंक लाकर झारखंड इस बार दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. पिछली बार झारखंड चौथे स्थान पर था, लेकिन दो पायदान आगे चल कर झारखंड दूसरे स्थान पर आ गया है. अब केवल छत्तीसगढ़ ही झारखंड से ऊपर यानी पहले स्थान पर है. मात्र 10 दिनों में झारखंड में बेहतर प्रदर्शन हुए हैं. जिससे यह मुकाम हासिल हुआ है.
जिलों के राष्ट्रीय रैंकिंग में जामताड़ा जिला को पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि रामगढ़ को पांचवां और बोकारो को दसवां स्थान मिला है. देश के टॉप 25 जिलों में झारखंड के बारे 12 जिले शामिल हो गये हैं. विभाग कोरोना संक्रमण के बीच इसे बड़ी उपलब्धि मान रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले जिलों में जामताड़ा, रामगढ़, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, पलामू, सरायकेला खरसावां, चतरा, सिमडेगा, लातेहार और हजारीबाग शामिल हैं.
इन जिलों ने वित्तीय वर्ष 2016 से 2018 के बीच दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध सबसे अधिक आवासों का निर्माण पूरा किया है. झारखंड में वित्तीय वर्ष 2016 से 2018 (प्रथम चरण) में दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध अब भी 33519 आवास लंबित हैं, इन आवासों को पूर्ण करने का प्रयास सभी जिले कर रहे हैं. अगर इन आवासों को इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा, तो झारखंड देश में प्रथम स्थान भी प्राप्त कर सकता है.
देश के टॉप 25 जिलों में झारखंड के ये 12 जिले
1.जामताड़ा
2. रामगढ़
3. बोकारो
4.पूर्वी सिंहभूम
5. गिरिडीह
6.पलामू
7.सरायकेला खरसावां
8. खूंटी
9.चतरा
10. सिमडेगा
11. लातेहार
12.हजारीबाग
गरीबों को आवास देना प्राथमिकता: यतींद्र प्रसाद – ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव यतींद्र प्रसाद ने कहा कि अधिक से अधिक गरीबों को आवास देना हमारी प्राथमिकता है और इसी प्राथमिकता के साथ सारे जिलों में लगातार काम हो रहा है. कोरोना संक्रमण के इस चुनौतीपूर्ण समय में भी गरीब लाभुकों को घर मिले, इस पर काम हो रहा है.
Post by : Pritish Sahay