रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने लॉकडाउन के बाद स्कूल खोलने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना से बचाव के उपायों के साथ विद्यालय खोलने के लिए होने वाली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सीएसआर के तहत मदद लेने की तैयारी की है. शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए कंपनियों व बैंकों को पत्र लिखा गया है. सात जुलाई को संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी.
शिक्षा विभाग ने राज्य के 35447 सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले 47,95,807 विद्यार्थियों को थ्री लेयर वाला दो-दो वॉशेबल मास्क देने का प्रस्ताव तैयार किया है. फिलहाल बच्चों को प्रतिदिन 20 एमएल के हिसाब से अगले नौ माह तक सैनिटाइजर भी दिया जायेगा. स्कूलों में हाथ धोने की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. स्कूल में 50 विद्यार्थी पर चार साबुन या हैंडवॉश प्रति सप्ताह दिया जायेगा. वहीं स्कूलों को भी सैनिटाइजेशन के लिए कमरा के हिसाब से सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जायेगा.
स्कूलों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सीएसआर के तहत मदद लेने का प्रस्ताव तैयार किया गया है़ विभाग की आेर से सीसीएल, इसीएल, बीसीसीएल, बोकारो स्टील, मेकन लिमिटेड, जिंदल पावर व स्टील, डीवीसी, टाटा स्टील, हिंडाल्को, अडाणी फाउंडेशन लिमिटेड, अभिजीत ग्रुप, बिरसा मुंडा हवाई अड्डा प्राधिकरण, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, मोंगिया स्टील, रूगंटा माइंस लिमिटेड, एसीसी लिमिटेड, श्री सीमेंट, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम के प्रतिनिधि को पत्र लिखा गया है.
-
सामग्री आवश्यकता
-
थर्मल गन सौ छात्र पर एक
-
थ्री लेयर वॉशेबल मास्क प्रति विद्यार्थी दो
-
साबुन/हैंडवॉश प्रति सप्ताह चार पीस/50 बच्चा
-
सैनिटाइजर प्रति बच्चा 20 एमएल प्रतिदिन, नौ माह तक
-
स्कूल को सैनिटाइजर
-
तीन कमरा तक 0.5 लीटर प्रति सप्ताह
-
चार से आठ कमरा एक लीटर प्रति सप्ताह
-
नौ से 20 कमरा 1.5 लीटर प्रति सप्ताह
-
20 से अधिक कमरा दो लीटर प्रति सप्ताह
पारा शिक्षकों के मई माह का मानदेय भुगतान के लिए शिक्षा परियोजना ने आठ जुलाई तक जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. शिक्षा परियोजना निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र लिखा है.
कोरोना से बचाव की जानकारी को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया गया है. शिक्षकों को 15 जुलाई तक प्रशिक्षण पूरा करने को कहा गया है. राज्य के सरकारी विद्यालयों में लगभग 1.16 लाख शिक्षक हैं. इनमें से लगभग 30 हजार शिक्षक प्रशिक्षण के बाद टेस्ट में सफल हुए हैं.
Post by : Pritish Sahay