कानपुर. सनातन धर्म की मान्यता और 22 जनवरी 2024 को रामलला की अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हिंदू एकता की वैश्विक अलख जगाने के लिए तीन दिवसीय वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 24 नवंबर से बैंकॉक में होगा. दुनिया के 66 देश से करीब ढाई हजार प्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर प्रांत से विश्व हिंदू परिषद के करीब 60 लोगों को वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस में भाग लेने की संभावना है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खासतौर पर न्योता भेजा गया है. सूत्रों की माने तो हिंदुत्व का विश्व व्यापी माहौल बनाने के लिए योगी बैंकॉक जा भी सकते हैं. वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस में विहिप के प्रतिनिधियों की अलग ही झलक दिखेगी.
आयोजन की पहल वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन के ट्रस्टी स्वामी विज्ञानानंद जी ने की है. यह तीसरी वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस होगी.पहली दिल्ली में 2014 में और दूसरी 2018 में शिकागो (अमेरिका)में हुई थी. दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुओं के साथ भेदभाव और हिंदू एकता की राह में आने वाले रोड़े दूर करने के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर चर्चा के केंद्र में होंगे. बैंकॉक से निकलने वाला हिंदू एकता का संदेश लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रभावी खुराक का काम करेगी. दुनिया में 1.2 अरब के लगभग हिंदू आबादी बताई जाती है. यह दुनिया की 16 फ़ीसदी आबादी है .विहिप के लोग कहते हैं कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भी पहुंचने की संभावना है. लेकिन, नेताओं में यूपी के सीएम को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है.
Also Read: कानपुर सेंट्रल पर अब 24 घंटे मिलेगा मरीजों को ओपीडी सुविधा, NCR का अस्पताल वाला पहला रेलवे स्टेशन
बता दे की पहली वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस में 1800, दूसरी में 2400 और तीसरी यानी 24 से 26 नवंबर तक होने वाली हिंदू कांग्रेस में 2500 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.विहिप कानपुर प्रांत के अध्यक्ष राजीव महाना कहते हैं कि हिंदू धर्म सब का सम्मान करने की शिक्षा देता है.जो मानव समाज को एकता के सूत्र में बांधता है. हिंदुओं ने शांति और वसुदेव कुटुंबकम का संदेश विश्व को सदैव ही दिया है. महाना कहते हैं कि हिंदू समाज मानव प्रयास के समस्त पहलुओं पर ध्यान देता है और चिंतन भी करता है. चाहे वह व्यवसाय, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, शासन,मीडिया, टेक्नोलॉजी और संस्कृति हो.धर्म आधारित समाज का नेतृत्व हिंदू करता है.