Kanpur News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) द्वारा प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर एवं आगरा में मेट्रो परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इन परियोजनाओं के लिए भारत सरकार के मार्फ़त यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) से आंशिक वित्तपोषण प्राप्त किया गया है. इस बैंक के 7 सदस्यीय दल ने मंगलवार को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी-मोतीझील) पर यात्री सेवाओं और भूमिगत सेक्शन-I (चुन्नीगंज से नयागंज) के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया.
दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस दौरे में ईआईबी की टीम ने परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए प्रावधानों एवं उनकी प्रभाविता के साथ-साथ मेट्रो परियोजना के चलते शहर में आए सामाजिक प्रभावों का अध्ययन किया. दोनों ही मानकों पर ईआईबी की टीम ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना को उत्कृष्ट बताया.
Also Read: Kanpur News: कानपुर मेट्रो में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, पुलिस आयुक्त ने किया स्टेशनों का निरीक्षणईआईबी की टीम दोपहर लगभग 12 बजे आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंची, जहां पर यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें स्टेशन पर ऑपरेशन्स से जुड़े सभी प्रमुख हिस्सों जैसे कि टिकट काउंटर, स्टेशन कंट्रोल रूम, सिक्यॉरिटी चेक पॉइंट एवं एएफसी गेट आदि का भ्रमण कराया गया. उन्हें मेट्रो सिस्टम में दिव्यांगजनों, बुज़ुर्गों एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए की गईं विशेष व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया गया और साथ ही, स्टेशनों पर बनाए गए आकर्षक आर्टवर्क भी दिखाए गए.
Also Read: कानपुर मेट्रो में पीएम मोदी के बाद 150 बच्चों ने किया सफर, लोगों से कही दिल छू लेने वाली बातईआईबी की टीम ने आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो यात्रा का आनंद लिया और इस दौरान यूपीएमआरसी के अधिकारियों द्वारा उन्हें ट्रेन में उपलब्ध सुरक्षा इंतज़ामों (सेफ़्टी फ़ीचर्स) के बारे में जानकारी दी गई.
लास्ट माइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य के साथ कानपुर मेट्रो ने प्राथमिक सेक्शन के सभी 9 मेट्रो स्टेशनों पर रैपिडो बाइक सेवा के काउंटर लगाए हैं. मंगलवार को ईआईबी की टीम ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर रैपिडो बाइक के काउंटर का भी उद्घाटन किया. अब प्राथमिक सेक्शन के किसी भी मेट्रो स्टेशन पर खड़े होकर यात्री रैपिडो बाइक ऐप से राइड बुक कर 30% की विशेष छूट (प्रति राइड) का लाभ ले सकते हैं.
Also Read: Kanpur Metro: कानपुर में मेट्रो लाने का लंबा है संघर्ष, साल 2008 में शुरू हुई कोशिश को आज मिली मंजिलइसके बाद टीम ने मेट्रो डिपो स्थित ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) का दौरा किया और मेट्रो ट्रेन ऑपरेशन्स की बारीकियों को समझा. डिपो में बैठक के दौरान उन्होंने अभी तक मेट्रो परियोजना के माध्यम से शहर के सार्वजनिक यातायात तंत्र और जीवनशैली में आए बदलवों तथा भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की. बैठक के बाद, टीम ने भूमिगत सेक्शन-I के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया और फिर लखनऊ के लिए रवाना हुई.
बता दें कि ईआईबी की टीम विगत 9 अप्रैल, 2022 से यूपीएमआरसी द्वारा क्रियान्वित मेट्रो परियोजनाओं के दौरे पर है. सबसे पहले, टीम ने तीन दिन आगरा मेट्रो रेल परियोजना का दौरा किया, इसके बाद आज वे कानपुर आए और कल वे लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के दौरे पर रहेंगे.