Kanpur News: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से सीधे कोलकाता की उड़ान जल्द ही शुरू हो सकती है. इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है. इस संबंध में जल्द तारीख का ऐलान किया जाएगा. इससे यात्रियों का कोलकाता का सफर सुगम बन सकेगा और समय की भी काफी बचत होगी. इसके साथ ही 16 जून से कानपुर से दिल्ली की बंद हुई विमान सेवा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है.
विमान कंपनियों के सर्वे में कानपुर से कोलकाता का डेली औसतन लोड लगभग 300 यात्रियों का है. वैसे कानपुर से कोलकाता की फ्लाइट दो बार शुरू होकर बंद हुई है. फ्लाइट बंद होने का कारण लोड नहीं बल्कि तकनीकी दिक्कत सामने आई थी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों के मुताबिक दिसंबर तक कानपुर की एयर कनेक्टिविटी में इजाफा होगा. कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए दुबई, लंदन, आस्ट्रेलिया और बैंकॉक की यात्रा की जा सकेगी. इसी वजह से दिल्ली, मुंबई की एक नहीं दो-दो फ्लाइट को शुरू करने पर भी काम शुरू हो चुका है.
Also Read: अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास, भाई अजय बोले- 32 साल का इंतजार हुआ खत्म
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले महीने टर्मिनल के लोकार्पण के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने कहा था कि यूपी सबसे अधिक हवाई अड्डों वाला राज्य बनेगा. कानपुर की कनेक्टिविटी कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए हर शहर से होगी. इसी के तहत दिल्ली की नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया गया है.
एयरपोर्ट अफसरों ने चकेरी एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों से अपील की है कि जो यात्री सात जून को इंडिगो की कानपुर से बेंगलुरू या फिर मुंबई फ्लाइट से जाने वाले हैं, वे सभी लोग 7 जून को पुराने एयरपोर्ट के बजाय नए टर्मिनल पर पहुंचे. इसके लिए सीधे टर्मिनल पहुंचना होगा, क्योंकि 6 जून की शाम से पुराना टर्मिनल बंद हो जाएगा.
एयरपोर्ट अथॉरिटी छोटी उड़ानों को लेकर भी सक्रिय हो गया है. कानपुर को गोरखपुर और प्रयागराज से हवाई मार्ग के जरिए जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है. वैसे भी स्पाइस जेट की पहले दिल्ली- कानपुर-गोरखपुर-कानपुर-दिल्ली फ्लाइट चलती थी- पर, बाद में बंद हो गई थी. अब पहले प्रयागराज, वाराणसी के साथ गोरखपुर से एयर कनेक्टिंग करने के लिए तैयारियां हो रही हैं. इंडिगो के साथ ही विस्तारा, एयर एशिया विमान कंपनी भी छोटी कनेक्टिविटी उड़ान की तैयारी कर रही हैं.