कानपुर. प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस शाइस्ता परवीन को खोजने में लगी हुई हैं.उधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में बुर्का पहने हुए एक महिला जनसभा को संबोधित कर रही है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि शाइस्ता परवीन ने असद के एनकाउंटर के बाद धमकी दी है. हालांकि प्रभात खबर ने जब वीडियो की पड़ताल की तो पता चला. यह वीडियो दिसम्बर 2021 का है.जिसमें बुर्का पहने हुए महिला अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन है. इस वीडियो में अतीक अहमद का बेटा भी दिख रहा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कानपुर में आयोजित एआईएमआईएम की जनसभा को शाइस्ता परवीन ने संबोधित किया था.यह वायरल वीडियो उसी जनसभा का है.जिसमें शाइस्ता AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर अतीक अहमद का खत पड़ रही है.वायरल वीडियो की पड़ताल में बुर्का पहने हुए महिला सपा, कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साध रही है, जबकि ओवैसी की तारीफ कर रही है. वीडियो में मंच पर असदुद्दीन ओवैसी भी दिख रहे हैं.वही मंच पर जो बैनर लगा हुआ है उसमें ‘शोषित वंचित समाज जनसभा, AIMIM Kanpur’ लिखा हैं.
बता दें कि जब यूट्यूब पर AIMIM कीवर्ड को सर्च किया गया तो एआईएमआईएम के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 12 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.इस वीडियो का शीर्षक है, ‘बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने कानपूर में शोषित वंचित समाज सम्मलेन को संबोधित किया.वही पड़ताल में मंच की सजावट भी वायरल वीडियो के स्टेज से मिल रही है.इसके अलावा दूसरा वीडियो अज्मी मुशायरा मीडिया के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर भी 13 दिसंबर 2021 को कार्यक्रम से संबंधित वीडियो को अपलोड किया गया है.
वीडियो का शीर्षक है, ‘शेरे पूर्वांचल का पैग़ाम कानपुर की अवाम के नाम/Ateeq Ahmad/Asaduddin Owaisi/Up Election/Kanpur Aimim’.बता दे कि इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने शिरकत की थी.यूट्यूब पर अपलोड वीडियो में 5.28 मिनट के बाद वायरल क्लिप को देखा जा सकता है.आपको बता दे कि असद और गुलाम का 13 अप्रैल को झांसी में एनकाउंटर हो गया है.असद के एनकाउंटर से जोड़ते हुए ये वीडियो वायरल किया जा रहा है.
रिपोर्ट – आयुष तिवारी