Uttar Pradesh News: कानपुर में गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर काकादेव निवासी मनोज सेंगर संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से लापता होने की सूचना पुलिस को दी है सूचना मिलते ही पुलिस गोल्डन बाबा की तलाश में जुट गई और आसपास लगे सीसीटीवी की जांच पड़ताल कर रही हैं.
कानपुर के काकादेव के रहने वाले मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा लापता है परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह वह उठने के बाद पड़ोस के हॉस्टल जाते है और एक डेढ़ घण्टे तक वहाँ की व्यवस्था को देखने के बाद लौट आते है लौटने के बाद दैनिक कार्यों को करते है मंगलवार की सुबह आम दिनों की तरह ही वह उठे लेकिन सबसे पहले नहाने चले गए ओर नहाने के बाद उन्होंने गेरुए वस्त्र पहने चले गए लेकिन जब शाम तक वह नही लौटे तो उसकी तलाश शुरू की और कल्यानपुर पुलिस को सूचना दी.
Also Read: Uttar Pradesh News: अमेठी में खूनी संघर्ष, जमीन विवाद में चार की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर
सूचना मिलते ही डीसीएपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति,एडीसीपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी दिनेश चंद्र शुक्ला गोल्डन बाबा के घर पहुँचे ओर परिजनों से जानकारी ली. 4 साल पहले भी मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा को अपना निशाना बनाने आये गैंग के सदस्यों को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था गिरफ्तार करने के मामले में तत्कालीन नजीराबाद थाना प्रभारी की भूमिका प्रमुख थी आरोपियों को कोतवाल ने घंटाघर स्थित एक होटल ने पकड़ा था वही जब आरोपी पकड़े गए थे तब उन्होंने कबूला था कि वह गोल्डन बाबा की हत्या कर गहने लूटने आये थे.
मामले में क्या कहना अधिकारी का
डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में गोल्डन बाबा की तश्वीर आई है वह गेरुए वस्त्र पहने पैदल जाते हुए दिखे है एक झोला उनके कंधे में है वही उन्होंने बताया कि किसी अनहोनी की आशंका इसलिए नही है क्योंकि रात में उन्होंने गहने उतार कर घर ने रख दिये थे.