Kanpur News: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हैदराबाद के लिए अगस्त से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय आगे चलकर स्थाई कर सकता है. इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं किया गया है. लेकिन, माना जा रहा है कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस पर फैसला किया जा जा सकता है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर वाया गोरखपुर हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.
यह ट्रेन अगस्त महीने में हर सप्ताह चलेगी. इसका ठहराव कानपुर में भी होगा. ट्रेन नंबर 02575 हर शुक्रवार को हैदराबाद से रात 9:05 बजे 4 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी. दूसरे दिन रात 11:00 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी. 5 मिनट ठहराव के बाद रविवार सुबह 6:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
इसके बाद वापसी में ट्रेन नंबर 0 2576 गोरखपुर से हर रविवार को 6 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी. रविवार को सुबह 8:30 बजे चलेगी दोपहर 3:05 बजे कानपुर सेंट्रल और सोमवार शाम 4:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इसमें सामान्य श्रेणी के 2,स्लीपर श्रेणी के 9, एसिडिटी शिर्डी का एक और एसी तृतीय श्रेणी के 7 कोच होंगे.
Also Read: UP Weather LIVE: मौसम विभाग का पूर्वानुमान हुआ फेल, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, इस सप्ताह नहीं अब तक हुई बारिश
शहर का धार्मिक स्थल बिठूर रेल मानचित्र पर फिर शामिल होगा. बिठूर ट्रेन के जरिए कानपुर सेंट्रल के साथ कन्नौज और फर्रुखाबाद से जुड़ेगा. कानपुर से बिठूर को बंद दोनों मेमू को चलाने की कवायद शुरू हो गई है. अब कानपुर-बिठूर-फर्रुखाबाद मेमू चलाने की तैयारी है.ताकि यात्री लोड की समस्या आड़े न आए.
रेलवे अफसरों का कहना है कि कानपुर से फर्रुखाबाद तक ट्रैक का विद्युतीकरण वाया बिठूर हो चुका है. इस कारण कानपुर से फर्रुखाबाद वाया बिठूर मेमू चलाने की तैयारी की जा रही है. ताकि दैनिक यात्रियों को राहत मिले. इस मेमू को सुबह और शाम चलाने की तैयारी है.
भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले की पैरोकारी के चलते 6 जनवरी 2022 को कानपुर सेंट्रल से 20 साल बाद मेमू चलाई गई थी. लंबे चौड़े दावों के बीच शुरू मेमू में यात्री लोड पहले दिन से ही नहीं मिल रहा था.
पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों ने बताया कि बिठूर (ब्रह्मावर्त) को सफीपुर से जोड़ने के पूर्व प्रस्ताव पर फिर मंथन शुरू हो गया है. फर्रुखाबाद रूट पर एलिवेटेड ट्रैक मामले में एक बार फिर पेच फंसा है. बिठूर सफीपुर से जुड़ जाने के बाद फर्रुखाबाद रूट का ट्रेन लोड कल्याणपुर, रावतपुर और कानपुर से घटाकर मंधना, बिठूर और लखनऊ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.
एलटीटी से प्रतापगढ़ जाने वाली 12173 उद्योग नगरी एक्सप्रेस में एक अधेड़ की उमस भरी गर्मी से तबीयत बिगड़ने से हार्ट फेल हो गया. कोच के बाथरूम में उसका शव मिला. बताया जा रहा है कि कानपुर सेंट्रल में सोमवार की दोपहर 2:58 पर ट्रेन पहुंची तो सूचना पर पहुंची जीआरपी आरपीएफ और मेडिकल टीम ने बाथरूम से शव निकलवाया. यात्री के पास से मिले आधार कार्ड नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई. मृतक गंगादीन प्रतापगढ़ जिले के पूरे मलिक गढ़ के रहने वाले हैं. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.