IT Raid Kannauj: इत्र कारोबार से जुड़ी फर्म पर आयकर महकमे की पड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी है. आयकर अधिकारी सोमवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी को साथ लेकर उनके भाई अतुल जैन के फ्लैट रतन प्रेसीडेंट अपार्टमेंट तिलक नगर पहुंचे हैं. इस बीच यह भी जानकारी आ रही है कि आयकर विभाग ने पम्पी जैन को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पहले सील किए गए उनके भाई के फ्लैट पर अब उनकी मौजूदगी में टीम जांच कर रही है. कानपुर में पहले अतुल के फ्लैट पर टीम पहुंची थी लेकिन किसी के न मिलने पर उसे सील कर दिया गया था. सोमवार को पम्पी जैन की मौजूदगी में सील खोली गई और टीम ने पड़ताल शुरू हुई. फ्लैट के बाहर भारी फ़ोर्स तैनात है. उधर, मलिक परफ्यूम के संचालक के कन्नौज स्थित आवास से 3.5 करोड़ रुपये की नकदी मिली है. इनके दिल्ली के घर से 10 करोड़ की नकदी के लेनदेन के प्रमाण मिले हैं. कन्नौज और दिल्ली में मिले चार बैंक लॉकर सील कर दिए गए हैं.
Also Read: IT Raids On Piyush Jain: DGGI ने पीयूष जैन मामले में कैश को लेकर लिखी गईं खबरों को नकारा, कही ये बात
एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के कन्नौज स्थित आवास पर पिछले चार दिनों से रेड जारी है. आयकर विभाग की टीम पम्पी को देर रात कानपुर लेकर आई थी. टीम पम्पी को सोमवार सुबह उन्हें लेकर रतन प्रेसिडेंसी स्थित फ्लैट पर पहुंची. एक टीम पम्पी के कन्नौज स्थित आवास पर भी मौजूद है. जहां उनके भाई अतुल जैन से पूछताछ की जा रही है. पम्पी जैन को गिरफ्तार करने की बात को अभी स्वीकार नहीं किया गया है.
सपा के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के मुंबई स्थित आवास से आयकर विभाग ने शनिवार को दो करोड़ रुपये की नकदी मिली थी. पता चला है कि पम्पी की कंपनी में मध्य पूर्व के देशों से बड़े पैमाने पर पूंजी कैपिटल आती है. इसका उद्देश्य और स्रोत क्या है, इसकी जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार इनकी फर्मों से दिखाई जा रही बिक्री और लाभ में बड़ा अंतर है. 50 फीसदी तक लाभ लेने के बाद भी टैक्स नहीं अदा किया गया. इससे जांच का दायरा बढ़ गया है.