22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर में डेंगू का कहर, CMO और CDO पहुंचे पीड़ितों के गांव, आशा कर्मियों पर गिरी गाज

कुरसौली में जांच करने पहुंचे सीएमओ और सीडीओ ने यहां डेंगू से पीड़ित परिवारों से मिले और उन्हें डेंगू से बचने के उपाय बताए. साथ ही लापरवाही बरतने को लेकर आशा बहुओं को निलंबित भी किया.

कानपुर में डेंगू (Dengue) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डेंगू के प्रकोप से कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली, मकसूदाबाद में 2 और बिल्हौर में 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इस तरह मंगलवार को डेंगू से कुल 4 लोगों की मौत हुई है. दरअसल, डेंगू के बढ़ते प्रकोप की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से लिया, जिसके बाद आज खबर का संज्ञान लेकर सीएमओ (CMO) और सीडीओ (CDO) डेंगू से पीड़ित मरीजों से मिलने उनके गांव पहुंचे.

पीड़ित परिवारों से मिले अधिकारी- बता दें कि कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली, मकसूदाबाद और बिल्हौर में मंगलवार में चार लोगों की डेंगू से मौत हो गई थी. कुरसौली में डेंगू की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 15 के पार पहुंच चुका है. वहीं पूरे कानपुर में अब तक 349 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. मंगलवार को कानपुर में डेंगू के 10 नए मरीज मिले हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 40 पर पहुंच गई है. कुरसौली में जांच करने पहुंचे सीएमओ और सीडीओ ने यहां डेंगू से पीड़ित परिवारों से मिले और उन्हें डेंगू से बचने के उपाय बताए.

प्रधान और आशा कार्यकर्ताओं पर गिरी गाज- कुरसौली में जांच के दौरान सीडीओ ने मामले में लापरवाही बरतने को लेकर प्रधान और आशा बहुओं को भी फटकार लगाई. प्रधान को साफ सफाई कराने के आदेश दिए. वहीं लापरवाही बरतने पर आशा कार्यक्रताओं को निलंबित भी किया.

Also Read: Kanpur News: BSP नेता की हत्या मामले में कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का आदेश

प्रभात खबर से बात करते हुए सीएमओ नेपाल सिंह ने बताया कि आज हम डेंगू की स्थिति जानने के लिए कुरसौली पहुंचे और आशा कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए. साथ ही गांव के प्रत्येक घर की लिस्ट बनाने का आदेश दिया. वहीं जिन मरीजों के बुखार लंबे समय से है. उनको आशाओं से नियमित उपचार की सलाह देने को कहा. साथ ही जिनको बुखार है या नहीं उनके घर में भी दवाओं की किट उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा सीडीओ ने प्रधान को आदेश दिया कि नियमित साफ सफाई और फॉगिंग गांव में कराई जाए.

इनपुट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें