Kanpur News: कानपुर में शासन-प्रशासन की हर संभव कोशिश के बाद भी जीका वायरस के नए मामलों में कमी नहीं आ रही. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने कांशीराम अस्पताल को डेडिकेटेड जीका अस्पताल बना दिया है. ऐसे में अब जीका के नए मामलों पर रोक के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं.
सीएमओ नेपाल सिंह ने बताया कि, इस अस्पताल में जीका के मरीजों के लिए 40 बेड आरक्षित हैं. सभी बेड पर मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है. वार्ड को भी मच्छर रोधी बनाया गया है. इसके अलावा मरीजों के परिजनों और आसपास के लोगों को इससे बचाने के लिए फ़ांगिंग का संघन अभियान चलाया जा रहा है.
कानपुर शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नेपाल सिंह के अनुसार, शहर में कल यानी शनिवार को जीका वायरस के 13 और पॉजिटिव मामले सामने आए. हालांकि 31 लोग ठीक हो गए और उनका परीक्षण नकारात्मक रहा. फिलहाल, कानपुर में कुल 123 जीका पॉजिटिव केस हैं, जिनमें 37 नेगेटिव हो गए हैं, जबकि 86 एक्टिव केस हैं
रिपोर्ट- आयुष तिवारी