उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा दिवाली के बाद कानपुर में मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह से दोनों मेट्रो ट्रेनों की एक साथ टेस्टिंग करेगा. IIT कानपुर से मोतीझील के बीच बने एलिवेटेड ट्रैक पर यह टेस्टिंग किया जाएगा.
वहीं कानपुर में रविवार को डिब्बों के अंदर भी गेट खोलने और बंद करने को लेकर ट्रायल किया गया. मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो यार्ड में दूसरी मेट्रो ट्रेन भी 3 दिन के भीतर टेस्टिंग के लिए तैयार हो जाएगी. इसके लिए यार्ड में तैयारियां तेज कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि दूसरी ट्रेन के 3 कोचों को पहले ही जोड़ा दिया गया है, विभिन्न तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं. मेट्रो के अधिकारियों ने रविवार को पहली मेट्रो ट्रेन के मेन ट्रैक पर आने से इनकार किया.
गौरतलब है कि आईआईटी स्टेशन के बीच पहली बार 30 अक्टूबर को टेस्टिंग 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से की गई थी. सोमवार को 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टेस्टिंग होने की संभावना है. स्पीड बढ़ाते हुए 90 किलोमीटर की रफ्तार तार तक टेस्टिंग की जाएगी. सभी टेस्ट 15 नवंबर से पहले पूरे करने का लक्ष्य है, इसके बाद रेलवे संरक्षा आयुक्त का ट्रायल होगा.
वहीं कानपुर में मेट्रो रेल का परिचालन ग्राउंड के नीचे होगा. इसके लिए की जगहों पर स्टेशन का निर्माण शुरू हो चुका है. लखनऊ और नोएडा में पहले से मेट्रो के परिचालन शुरू है. कानपुर मेट्रों सेवा शुरू करने वाला तीसरा शहर हो जाएगा.
इनपुट: आयुष तिवारी