Kanpur : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव रविवार की रात को जाजमऊ स्थित विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने विधायक इऱफान के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इरफान को गलत तरीके से फंसाया गया है. जिसकी लड़ाई पार्टी परिवार के साथ मजबूती से लड़ेगी. शिवपाल यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी हर ज़िले में मजबूती से लड़ रहे हैं, विरोधी दल सफल नहीं होंगे.
रविवार को शिवपाल यादव ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के सदर मौलाना हाशिम अशरफी की बेटी की शादी में गद्दियाना जाकर शिरकत की थी. इसके बाद रात 8 बजे के करीब वह जाजमऊ स्थित विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने इरफान की मां, पत्नी, बेटे-बेटी और रिजवान की पत्नी से मुलाकात की. उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी हर कदम पर उनके साथ है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में सीधी लड़ाई की बात कही. पार्टी महासचिव ने कहा कि परिणाम काफी भिन्न होंगे. कानपुर में सपा की महापौर बनेगी.
इऱफान के घर मे शिवपाल के साथ पार्टी के कई नगर पदाधिकारी भी शामिल रहे. इससे पहले जाजमऊ गंगा पुल पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने पहुंचकर शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया. एक घंटे की मुलाकात के बाद परिवार से बातचीत के बाद शिवपाल कानपुर से रवाना हो गए. इरफान के परिजनों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव की चुनावी लड़ाई में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सीधी लड़ाई है. हमारे कार्यकर्ता चुनावी मैदान में जमकर मेहनत कर रहे हैं. जनता उन पर भरोसा जताएगी और समाजवादी पार्टी जीत हासिल करेगी.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी