20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy: ग्रीन पार्क स्टेडियम में होंगे रणजी ट्रॉफी के तीन मैच, बिहार, असम, छत्तीसगढ़ से भिड़ेगी यूपी टीम

जनवरी में शुरू होने वाले रणजी मैच की शुरुआत बंगाल के साथ मेरठ से होगी. यहां पर जनवरी और फरवरी में तीन मैच होंगे. मैच बिहार, असम और छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जाएंगे. बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल में मार्च 2024 तक कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच ग्रीन पार्क में नहीं होना है.

कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम से विश्व कप समेत अन्य अंतर्राष्ट्रीय मैच छिनने के बाद अब यूपीसीए अब यूपीसीए ने थोड़ा मरहम लगाने जा रहा है. ग्रीन पार्क में अब तीन रणजी के मैच होंगे. इसकी रूपरेखा तैयार हो रही है. यहां पर जनवरी और फरवरी में तीन मैच होंगे. मैच बिहार, असम और छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जाएंगे. जिससे यूपी की टीम को होम ग्राउंड होने का फायदा मिल सके.

जनवरी में शुरू होंगे रणजी मैच

बता दें कि ग्रीन पार्क की विकेट को बेहतर ढंग से यूपी के खिलाड़ी की क्षमता को देखकर तैयार किया गया है. इसका फायदा इस बार यूपीसीए रणजी मुकाबले में लेने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर टीम के कोच सुनील जोशी और यूपीसीए अफसरों के बीच मंथन हो गया है. इसलिए जनवरी में शुरू होने वाले रणजी मैच की शुरुआत बंगाल के साथ मेरठ से होगी.

Also Read: UP News: सीएम योगी ने लोगों को फैमिली आईडी के बारे जागरूक करने के दिए निर्देश, परिवार कल्याण ई-पासबुक भी बनेगी
यूपी को होम ग्राउंड का  मिलेगा फायदा

बिहार, असम और छत्तीसगढ़ के साथ मुकाबला ग्रीन पार्क में कराया जाएगा. वहीं अगर यूपी की टीम अपने होम ग्राउंड में शुरुआती मैच जीतने में सफल रहेगी तो ग्रुप एलीट ग्रुप बी के मैच केरला, मुंबई और आंध्र प्रदेश से भी ग्रीन पार्क में हो सकते हैं. सुनील जोशी भी यूपी के मैच ग्रीन पार्क में कराने को लेकर सहमत हो गए हैं. बताते चलें कि बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल में मार्च 2024 तक कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच ग्रीन पार्क में नहीं होना है. ऐसे में रणजी के तीन मुकाबले होने पर ग्रीन पार्क में लंबे समय बाद मुकाबले होंगे.

लीजेंड्स सिरीज के बाद एक भी मैच नहीं मिला

बताते चलें कि लीजेंड्स सीरीज के बाद ग्रीन पार्क में कोई मुकाबला नहीं खेला गया. ऐसे में ग्रीन पार्क को मैच मिलेगा और यूपी की टीम अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाएगी. यूपीसीए सीईओ अकिंत चटर्जी ने मीडिया को बताया कि रणजी मैचों का फिक्चर जारी हो गया है. अभी सेंटर आवंटित नहीं है. ग्रीन पार्क में तीन रणजी मैचों को कराने की तैयारी है. 15 दिन में रणजी मैचों के सेंटर भी जारी हो जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें