24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयूष जैन पर टैक्स चोरी की बजाय लगा टर्नओवर का केस? एक्सपर्ट से जानिए पकड़े गए पैसे-सोने का अब क्या होगा

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर टैक्स चोरी की बजाय टर्नओवर का केस लगाने की बात सामने आ रही है. प्रभात खबर ने एक्सपर्ट से बातचीत की और जाना कि पीयूष जैन के घर से बरामद पैसे और सोने का अब क्या होगा.

IT Raid on Piyush Jain House: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित आवास पर 177.45 करोड़ रुपये की नगदी को डीजीजीआई ने अहमदाबाद का टर्नओवर माना है. DGGI की ओर से कोर्ट में कागजात पेश करने के बाद इसकी पुष्टि हुई है.

Undefined
पीयूष जैन पर टैक्स चोरी की बजाय लगा टर्नओवर का केस? एक्सपर्ट से जानिए पकड़े गए पैसे-सोने का अब क्या होगा 2

कर विशेषज्ञों का कहना है कि आयकर विभाग ने किसी के दबाव में या जानबूझकर केस को कमजोर कर दिया है. ऐसे में पीयूष पेनाल्टी भर कर जमानत हासिल कर सकता है. आयकर विभाग भी पीयूष की काली कमाई के मामले में कार्रवाई नहीं कर पाएगा.

Also Read: Kanpur IT Raids: गिरफ्तारी के बाद पीयूष जैन Exclusive, जमीन पर सोता दिखा करोड़पति

प्रभात खबर से बात करते हुए कर विशेषज्ञ ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि 177 करोड़ का कैश बरामद करने के बाद DGGI को केस न बनाकर आयकर विभाग को कार्रवाई करने और सीज करने के लिए बुलाया जाता तो इससे कलाई कमाई का मामला बनता. पूरी रकम पर पेनाल्टी, टैक्स और ब्याज लगता तो 100 करोड़ से भी ऊपर की पेनाल्टी बनती. लेकिन DGGI की एक चूक ने केस को कमजोर कर दिया. वहीं, DGGI ने पीयूष की ट्रांजिट रिमांड भी नहीं मांगी. ऐसे में पीयूष आसानी से छूट जाएगा

Also Read: कानपुर मेट्रो में पीएम मोदी के बाद 150 बच्चों ने किया सफर, लोगों से कही दिल छू लेने वाली बात

22 दिसम्बर को DGGI की अहमदाबाद विंग ने शिखर पान मसाला, ट्रॉन्सपोर्टर प्रवीण जैन और फिर इत्र करोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से DGGI को 177.45 करोड़ रुपये कैश मिले. वहीं, पीयूष जैन ने कोर्ट में पेशी में बताया था कि 5 साल से पान मसाला के कंपाउंड की 177 करोड़ रुपये कमाई है.

पीयूष ने कोर्ट के सामने 177 करोड़ रुपए के कर (टैक्स) न चुकाने की बात स्वीकार की है. हालांकि पीयूष आय कहा से हुई और किससे हुई इनका किसी का कोई भी दस्तावेज किसी प्रकार का DGGI के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाया है.

Also Read: IT Raids on Piyush Jain: इत्र कारोबारी के घर से 181 करोड़ बरामद, मकान और कारखाने में कैश की खोज जारी…

इसके बाद भी अधिकारियों ने बयान को आधार बनाकर कर चोरी का केस बनाकर उसे कोर्ट में पेश किया है. अधिकारियों ने 31.50 करोड़ रुपये की कर चोरी बताई है. वहीं, विशेषज्ञ का कहना है कि पेनाल्टी, टैक्स और ब्याज मिलाकर करीब 52 करोड़ रुपये बनता है. बता दें कि DGGI शिखर पान मसाला कारोबारी के छापेमारी के दौरान पीयूष जैन के ठिकानों पर पहुंची थी.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें