18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News : कानपुर में नहर और गंगा नहाने गए 10 लोग डूबे, सात के शव मिले, तीन लापता

Kanpur News: महाराजपुर थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा में शनिवार को गंगा नहाने गए चार युवक व दो किशोरी डूब गई. इनमें से तीन को बचा लिया गया तथा तीन की तलाश जारी है.

कानपुर में शुक्रवार और शनिवार को गंगा और नहर नहाने गए 10 लोग डूब गए.जिनमे 7 के शव बरामद हुए.फिलहाल 3 लोगो को गोताखोर की टीम रेस्क्यू कर ढूढने में लगी है.घटना की जानकारी होने के बाद मृतको के घर मे कोहराम मच गया.पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पोस्टमार्टम में डूबने से सभी की मौत की पुष्टि हुई है.

आपको बता दें कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा में शनिवार को गंगा नहाने गए चार युवक व दो किशोरी डूब गई. इनमें से तीन को बचा लिया गया तथा तीन की तलाश जारी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया है. नाव और जाल के सहारे लापता लोगों की तलाश की जा रही है.ज्यादा गहराई के चलते अभी तक तीनों का पता नहीं चल पाया है

इस क्षेत्र से लोग डूबे

नागापुर के मजरा नयाखेड़ा में शनिवार सुबह श्यामसुंदर (25). दिनेश (26), जयकरन की 11 वर्षीय बेटी साक्षी, गांव की ही 15 वर्षीय कुमकुम, 10 वर्षीय अरविंद व 11 वर्षीय शिवा एक साथ गंगा नहाने गए थे. गहराई में चले जाने से सभी डूबने लगे. कुमकुम ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो नदी किनारे सब्जी की खेती करने वाले किसान दौड़ पड़े.किसानों ने कुमकुम, शिवा और अरविंद को पानी से सुरक्षित बचा लिया.दिनेश, श्याम सुंदर और साक्षी गंगा में डूब गए. घटना के बाद ग्रामीण ने नाव व जाल से खोजबीन शुरू की लेकिन तीनों का पता नहीं चल पाया. मौके पर पहुंचे महाराजपुर थाना प्रभारी सतीश राठौर ने गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश शुरू कराई है.

वही गुजैनी एफ-ब्लॉक निवासी रिटायर्ड दरोगा देवेंद्र सिंह का ठेकेदार बेटा शैलेंद्र प्रताप सिंह (38) शुक्रवार को होली खेलने के बाद दो दोस्तों कौशलेंद्र व पंकज के साथ पनकी थाना क्षेत्र में मर्दनपुर नहर में नहाने गया था दोनों नहर में डूब गए।पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ओम का शव खोज निकाला नीयत का कुछ पता नहीं चल सका. वही नौबस्ता यशोदा नगर निवासी सुमित तिवारी (31) होली खेलने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद वह दो दोस्तों विश्वास और अर्जुन के साथ बिठूर में गंगा नहाने गए थे.

लक्ष्मण घाट पर नहाने के दौरान विश्वास गहरे पानी में डूबने लगा. विश्वास को बचाने के लिए सुमित उसके पास पहुंचा. तभी रेती में पैर धंसने से सुमित भी डूबने लगा.तीसरे साथी अर्जुन का शोर सुनकर घाट पर मौजूद लोगों ने विश्वास को तो बचा लिया, लेकिन सुमित नदी में डूब गया शाम को सुमित का शव ब्रह्मावर्त घाट में उतराता हुआ मिला.

मुह धुलने गए युवक को राहगीरों ने बचाया

जाजमऊ के बाजपेयी नगर निवासी ट्रक चालक पप्पू (24) शराब के नशे में गंगा में मुंह धोने पहुंचा, जहां पैर फिसलते ही गहराई में डूबने लगा. मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने नदी में छलांग लगा कर पप्पू को सकुशल बचा लिया. वहीं, बर्रा मर्दनपुर नहर पुल से भी एक युवक ने नशे की हालत में नहर में छलांग लगा दी, जिसे युवकों ने सकुशल बचा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें