Kanpur News: कानपुर के एलएलआर (हैलट) अस्पताल की इमरजेंसी में का समय अफरा-तफरी मच गई. जब इलाज कराने आए मरीज को जूनियर डॉक्टरों ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया. साथ में मरीज के तीमारदारों को भी जमकर पीटा. सोमवार को एक्सीडेंट में घायल मरीज इलाज के लिए हैलट अस्पताल आया था. वहीं, तीमारदार ने जूनियर डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि एक्सीडेंट के बाद मरीज के बहुत खून बह रहा था. इमरजेंसी में तैनात जूनियर डॉक्टरों से मरीज का जल्दी खून रोकने के लिए कुछ करने को कहा तो डॉक्टरों का पारा चढ़ गया और मरीज के तीमारदारों से अभद्रता करते हुए मरीज को जमकर पिट दिया.
दरअसल पूरा मामला स्वरूप नगर थाना अंर्तगत हैलट अस्पताल का है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर दो युवक एक्सीडेंट के बाद तीमारदारों के साथ अपना इलाज कराने पहुंचे थे. दोनों के हाथों से बहुत खून बह रहा था घायल युवकों का नाम विक्की राजपूत और विशाल पांडेय बताया जा रहा है. वहीं, जब अन्य मरीजों के तीमारदार जब बीच बचाव करने आये तो डॉक्टरों ने उनका साथी समझ कर उनको भी पीट दिया. वहीं, तीमारदारों और मरीजों ने अपनी भाग कर जान बचाई है. हालांकि, की डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
हैलट अस्पताल में एक्सीडेंट से घायल हो कर आये दो युवकों के हाथों से काफी खून बह रहा था तो उसमें से एक युवक विक्की ने जूनियर डॉक्टरों से सिर्फ इतना कहा था कि खून ज्यादा बह रहा है. थोड़ा देख लीजिए. इतने में ही डॉक्टरों का पारा चढ़ गया और डॉक्टरों ने रौब दिखाते हुए उससे बहस करने लगे. इसके बाद थोड़ी सी कहासुनी हुई और देखते ही देखते जूनियर डॉक्टर लोग विक्की पर टूट पड़े. घायल मरीज विक्की और विशाल अपने आप को बचाने के लिए चीखते रहे लेकिन डॉक्टरों ने उनकी एक न सुनी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी