बिहार के कटिहार जिले से एक डराने वाली खबर सामने आयी है. एक घर में एक दो नहीं, बल्कि 40 से अधिक जहरीली सांप मिले है. यह मामला बारसोई प्रखंड के करणपुर पंचायत के बिजुरिया गांव का है. एक साथ इतने अधिक सापों को देखकर इलाके के लोग सहम उठे. फिलहाल सभी जहरीले सांप को सुरक्षित बाहर निकाल जंगल में छोड़ दिया गया है. घर में इतनी अधिक सांप होने का खुलासा तब हुआ जब गृह स्वामी की पांच वर्षीय बेटी को एक सर्प ने डस लिया. सर्पदंश के बाद परिजन बालिका का उपचार कराने के लिए पं. बंगाल के दिनाजपुर रायगंज अस्पताल ले गए. जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
पांच वर्षीय बच्ची को र्सपदंश से हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने घर में सांप को खोजने के लिए एक सपेरे को बुलाया. इधर, जब सपेरे ने घर में सांप को खोजना शुरू किया तो, घर में रखे एक बर्तन से एक के बाद एक कुल चालीस सांप के बच्चे मिले. एक साथ इतने सारे सांप मिलने के बाद ग्रामीण भी चौंक गए कि आखिर इतने सांपों के साथ परिवार कैसे रह रहा था. वहीं, कुछ लोग इसे सावन माह का चमत्कार बता रहे है.
घर में तलाशी के दौरान मिले सभी सांपों को सपेरे ने सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. सावन के महीने में एक साथ 40 सांपों के मिलने की घटना की आसपास के गांवों में तेजी से फैल गई. कई लोगों ने इसे सावन माह में भगवान भोलेनाथ का चमत्कार भी बता रहे है. बता दें कि बारिश के मौसम में सांप किसी सुरक्षित कोने की तलाश में अक्सर घर में जाकर छिप जाते है. इसलिए किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी होता है.