14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया: ट्रक को ओवरटेक कर बेखौफ अपराधियों ने किया लूटपाट, चालक को कनपट्टी में मारी गोली, मौत

पीतोंझिया ढाला पर पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने ट्रक रोकने का प्रयास किया. लेकिन,

खगड़िया: एनएच 31 पर पीतोंझिया ढाला के समीप बेखौफ बदमाशों ने ट्रक चालक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि गोगरी थाना क्षेत्र के हरिनगर वार्ड संख्या निवासी रघुनंदन झा के पुत्र ट्रक ड्राइवर सत्य प्रकाश झा (29) व बड़े भाई उपचालक ओम प्रकाश झा के साथ गिट्टी खाली कर सहरसा से वापस मिर्जापुर चौकी गिट्टी लोड करने के लिए जा रहा था. पीतोंझिया ढाला पर पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने ट्रक रोकने का प्रयास किया. लेकिन, चालक ने ट्रक नहीं रोकने पर एक मैजिक पिकअप से ओवरटेक कर ट्रक के आगे खड़ा कर दिया. लगभग दर्जन भर बदमाशों ने ट्रक को घेर लिया. चालक के साथ मारपीट व लूटपाट शुरू कर दिया. चालक सत्यप्रकाश के विरोध करने पर बदमाशों ने कनपट्टी में गोली मार दी. इसके कारण चालक सत्यप्रकाश झा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

रास्ते में ही बदमाश कर रहे थे रेकी

बदमाशों के ट्रक को ओवरटेक कर रोकने के दौरान सत्यप्रकाश के बड़े भाई ओमप्रकाश झा अंधेरे में फरार हो गये. मृतक के बड़े भाई उपचालक ओमप्रकाश झा ने बताया कि चालक सत्यप्रकाश ने रास्ते में खर्च के वास्ते 50 हजार रुपये जेब में रखा. जबकि, 86 हजार रुपये ट्रक के अंदर छिपा कर रखा गया था. ओमप्रकाश ने बताया कि जब वह सहरसा से गिट्टी अनलोड कर चला था, तो रास्ते में ही एक वाहन पर सवार बदमाश रेकी कर रहे थे. इसकी आशंका हो गया थी. लेकिन, बदमाशों ने पीतोंझिया ढाला के समीप सत्यप्रकाश को गोली मार कर लूट लिया. पुलिस ने शनिवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ट्रक को ओवरटेक रोकने वाले मैजिक को पुलिस ने जब्त कर लिया. बताया जाता है कि घटनास्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है.

Also Read: भागलपुर मौसम: आठ जून तक गर्म हवाएं व तेज धूप का अलर्ट, तापमान 42.6 डिग्री के पार पहुंचा
कहते हैं एसडीपीओ

गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि हरंगी टोला के रहनेवाले सत्यप्रकाश झा की हत्या हुई है. पुलिस अलग- अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है. मामले में शामिल बदमाश की पहचान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें