Jharkhand News: खूंटी जिला अंतर्गत रनिया के किशुनपुर में बेलसियागढ़ से खुदबीर-किशुनपुर तक जानेवाली तीन किलोमीटर सड़क का बुधवार को तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने शिलान्यास किया. इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब चार करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा.
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को विश्व गुरु के रूप में पहचान मिली
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है उसे करके दिखाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है. पूरे विश्व में आज भारत को विश्व गुरु के रूप में पहचान दिलाने का काम पीएम मोदी ने किया है. करोड़ों गरीब लोगों को मोदी की ओर से वर्तमान में निःशुल्क अनाज दिया जा रहा है. उन्होंने आने वाले समय में मजबूत और स्थायी सरकार देने के लिए लोगों से अपील किया.
हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना
विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि भाजपा शासन से ही राज्य और देश का विकास हो सकता है. भाजपा की सोच है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे. उन्होंने हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार में परिवारवाद हावी है. यह पार्टी अपनी और अपने परिवार के विकास और हित के बारे में ज्यादा सोचती है. भाजपा पूरे समुदाय और जाति के लोगों का विकास और कल्याण के बारे में सोचती है.
Also Read: Photos: 3 साल से बंद है मुसाबनी की सुरदा खदान, सैकड़ों मजदूर बेरोजगार, संकट में परिवार
ग्रामीणों ने बतायी अपनी समस्या
इस मौके पर विधायक कोचे मुंडा का स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में पारंपारिक नृत्य-गीत के साथ स्वागत किया. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को उनके सामने भी रखा. उन्होंने समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य वीरेन कंडुलना, प्रमुख नेली डहंगा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, दीपक तिग्गा, नीरज पाढी, निखिल कडुलना, नारायण साहू, सुशीला देवी, धनेश्वर साहू, अहिल्या देवी, बसंती देवी, बालेश्वर नाग, डोमन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.