20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : खूंटी में जोरों पर है पत्थर का अवैध खनन, बोल्डर लदे ट्रैक्टर जब्त, 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

खूंटी के विभिन्न क्षेत्रों में पत्थर का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. खनन विभाग ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, पत्थर लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया.

Jharkhand News: खूंटी थाना क्षेत्र के डुगडुगिया और आसपास के क्षेत्र में पत्थर का अवैध उत्खन्न जोरों पर हो रहा है. खनन विभाग के हाथ लदे पत्थर लदे ट्रैक्टर को पकड़ने से इस मामले का खुलासा हुआ. खनन विभाग की टीम ने हुटार में करीब 70 घनफीमर बोल्डर पत्थर लदे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में किया. हालांकि, चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.

आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जांच करने पर कई जगहों पर अवैध खनन की जानकारी मिली. जिसके बाद खनन विभाग ने डुगडुगिया में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 10 लाख 35 हजार घनफीट, छह लाख 13 हजार 700 घनफीट और 10 लाख छह हजार 400 घनफीट तथा कनाडीह में 11 लाख 97 हजार घनफीट पत्थर बरामद किया गया. इस संबंध में खनन विभाग ने बेलांगी के परवेज आलम, हुटार के सुनील महतो, कनाडीह के निरल संगा, डोडे भेंगरा, हुटार के किशोर साहू, फुदी के अनवर अंसारी, बेलांगी के नौशाद आलम, हुटार के आनंद भेंगरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पत्थरों की अवैध तस्करी

बता दें कि उक्त स्थानों से फुदी के इमरोज अंसारी, इस्माइल अंसारी, मो हुसैन, हुटार के सुदीप और धर्मेंद्र गोप द्वारा अवैध परिवहन किया जाता है. वे डंफर के माध्यम से पत्थर की तस्करी करते हैं. उनके खिलाफ भी खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: झारखंड : धनबाद-चंद्रपुरा डीसी लाइन में 6 साल बाद भी 6 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं, यात्री परेशान

चंदन जायसवाल पर दर्ज हैं कई मामले

इसके अलावा खनन विभाग ने रनिया में भी छापेमारी की. यहां से 22 हजार घनफीट बालू का अवैध भंडारण पकड़ा गया. जिसमें आरोपी तोरपा के चंदन जायसवाल, उड़िकेल के मनु मुंडा, रजत गुप्ता और अजय गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चंदन जायसवाल के खिलाफ पहले से तोरपा में एक अगस्त, 18 अगस्त और एक सितंबर, 2022 को भी प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद भी वह लगातार बालू का अवैध भंडारण का काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें