Jharkhand Crime News : खूंटी न्यूज : झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के मुंडा कुंजला में हृदय विदारक घटना हुई है. शराब पीने को लेकर हुए झगड़े में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. मृतक बीएसएफ से रिटायर्ड था. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में शराब पीने के विवाद में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. इस दौरान पत्नी राहिल होरो ने टॉर्च से अपने पति लक्ष्मण होरो उर्फ लक्ष्मण मुंडा (56 वर्ष) के सिर पर वार कर दिया. जिससे वे लहूलुहान हो गये और उनकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी पत्नी राहिल होरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक लक्ष्मण होरो बीएसएफ से रिटायर्ड थे. वह 2019 में ही रिटायर्ड होकर वापस घर आए थे. उन्हें दो बेटे और एक बेटी है. घटना के दौरान घर में बेटी मौजूद थी.
इधर, खूंटी के तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत तोरपा कर्रा रोड पर छाता नदी के पास शनिवार को घटी एक सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई. मृत युवकों में दुर्गा धनवार (20 वर्ष) तोरपा थाना क्षेत्र के टाटी डाँड़ टोली का तथा आलोक बारला(18 वर्ष) सिमड़ेगा जिले के महाबुआँग थाना क्षेत्र के जितूतोली का रहने वाला था.
मिली जानकारी के अनुसार आलोक बारला अपने दोस्त दुर्गा धनवार के घर टाटीडाँड़ टोली मेहमान आया हुआ था. शनिवार की सुबह दुर्गा अपनी मोटरसाइकिल से आलोक को घर छोड़ने की बात कहकर निकला था. इसी बीच तोरपा से कर्रा रोड में कहीं जाने के क्रम में छाता नदी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों को 108 एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra