22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: खूंटी के आम्रेश्वर धाम की है अपनी महत्ता, जानें कैसे पहुंचे बाबा के द्वार

खूंटी से 12 किलोमीटर दूर अवस्थित आम्रेश्वर धाम की अपनी महत्ता है. गुरुवार की सुबह डीसी शशि रंजन भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर श्रावणी मेले की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर का पट खोल दिया जाएगा. श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देख जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

Sawan 2022, Shravani mela 2022: खूंटी के अंगराबारी स्थित आम्रेश्वर धाम में गुरुवार को एक महीने तक चलने वाली श्रावणी मेले की शुरुआत होगी. गुरुवार की सुबह छह बजे डीसी शशि रंजन विधिवत पूजा-अर्चना कर श्रावणी मेला की शुरुआत करेंगे. इसके बाद अन्य श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया जायेगा. श्रद्धालु स्थानीय बनई नदी से जल लेकर बाबा आम्रेश्वर धाम में जलार्पण करेंगे.

श्रावणी माह में श्रद्धालुओं की उमड़ेगी काफी भीड़

कोरोना महामारी के कारण दो साल तक श्रावणी महीने में श्रद्धालु आम्रेश्वर धाम में जलार्पण नहीं कर सके थे. दो साल बाद इस साल श्रावणी मेला में काफी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. बाबा आम्रेश्वर धाम समिति और जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रावणी मेला के संचालन के लिए छह उप समितियां बनायी गयी है. जिसमें मंदिर व्यवस्था, मेला व्यवस्था, धन व्यवस्था, कीर्तन व्यवस्था, बिजली व्यवस्था और आपात व्यवस्था उप समिति शामिल हैं. मेला और पूजा संपन्न कराने के लिए समिति के सभी सदस्य लगे रहेंगे. वहीं, रविवार और सोमवार को अधिक भीड़ को देखते हुए NCC कैडेट को भी ड्यिूटी पर लगाया जायेगा. विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल उपस्थित रहेंगे. आम्रेश्वर धाम परिसर में पुलिस पिकेट बनाया जायेगा. जिसमें पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. वहीं एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी.

शिव मंदिर की फूलों से हुई सजावट

कार्यालय प्रभारी सत्यजीत कुंडू ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर खूंटी रोड में पेट्रोल पंप और तोरपा रोड में जापूद के पास पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. वहीं शौचालय, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधा मौजूद रहेगी. आम्रेश्वर धाम में भगवान शंकर के साथ-साथ कई देवी-देवताओं के दर्शन होते हैं. श्रावणी मेला को लेकर आम्रेश्वर धाम में लगभग 100 दुकानें लगायी गयी है. वहीं, कई प्रकार के खेल-तमाशा भी लगाये जा रहे हैं. बुधवार को पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई करायी गयी. जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. वहीं, बुधवार की शाम भगवान शिव के मंदिर की फूल और फल से साज-सजावट की गयी.

Also Read: Shravani Mela: दो साल बाद ‘बोल बम’ के जयकारे से गुलजार होगी बाबा नगरी, हुआ उद्घाटन, देखें आकर्षक Photos

खूंटी से 12 किलोमीटर पर है आम्रेश्वर धाम

अंगराबारी स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम खूंटी से 12 किलोमीटर की दूरी पर खूंटी-तोरपा पथ पर स्थित है. यह मुख्य पथ के किनारे स्थित है. जिसके कारण बस, कार सहित अन्य वाहनों से पहुंचा जा सकता है. मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था मौजूद रहेगी. आम्रेश्वर धाम में शिवलिंग पर जलार्पण कर कई देवी-देवताओं के दर्शन कर सकते हैं. आम्रेश्वर धाम परिसर में भगवान शिव, राम-लक्ष्मण, देवी दुर्गा, राधा-कृष्ण, भगवान शनि, बजरंग बली आदि के मंदिर मौजूद हैं.

बाल क्रीड़ा और फाउंटेन बनेगा आकर्षण का केंद्र

आम्रेष्वर धाम परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा कई सौंदर्यीकरण कार्य किया गया है. मंदिर परिसर में बाल क्रीड़ा केंद्र पार्क बनाया गया है. पार्क और तालाब में फाउंटेन लगाया गया है. पूरे धाम परिसर को हरा-भरा किया गया है. कल्पतरू, चंदन सहित अन्य पेड़ लगाये गये हैं.

रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें