Women’s Day 2021, Jharkhand News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, समाज सेवा, व्यापार एवं साहित्य से लेकर अन्य क्षेत्रों में महिलाएं पुरूषों को टक्कर दे रही हैं. झारखंड के खूंटी जिले में भी महिलाएं अपनी पहचान खुद बना रही हैं.
रीना हंसदक-खूंटी की रीना हंसदक आईएएस अधिकारी हैं. वे फिलहाल प्रशिक्षण ले रही हैं. आईएएस बन कर रीना पूरे जिले के साथ-साथ महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गयी हैं. जिले की युवतियां भी अब उनकी तरह बनना चाहती हैं.
Also Read: Womens Day 2021 : झारखंड की महिलाओं की सफलता की कहानी, इन्हें अधिकार मिला, तो बनीं वंचितों की आवाज
रंजीता टोप्पो-खूंटी में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रंजीता टोप्पो आयरन लेडी के रूप में जानी जाती हैं. इससे पहले वे अड़की में बीडीओ थीं. तब विवादित पत्थलगड़ी के मुद्दे में उन्होंने निडर होकर अधिकारी वर्ग में अपनी पहचान बनायी थीं.
अर्पणा हंस-वार्ड पार्षद अर्पणा हंस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वे न सिर्फ वार्ड पार्षद हैं, बल्कि खेल और राजनीति में अपनी अलग पहचान रखती हैं. जिला हॉकी संघ में वे वरीय उपाध्यक्ष के पद पर हैं.
स्नेहलता कंडुलना-शहर की स्नेहलता कंडुलना आज राजनीति के क्षेत्र में चर्चित चेहरा हैं. वे झामुमो में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं. लोगों की समस्याओं को लेकर अक्सर तत्पर रहती हैं.
डॉ नेलन पूर्ति-बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य पद से सेवानिवृत हो चुकीं डॉ नेलन पूर्ति पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने वर्षों से अपनी पहचान को तरस रहे बिरसा कॉलेज को एक अलग पहचान दिलाने में अपना योगदान दिया है. वहीं अच्छी शिक्षिका के रूप में भी वे जानी जाती थीं.
राखी कश्यप-पति की हत्या के बाद भी राखी कश्यप हालातों के आगे नहीं झुकीं. उन्होंने सक्रिय राजनीति में हिस्सा लिया और अपने क्षेत्र से दो बार वार्ड पार्षद रहीं. अभी वे नगर पंचायत की उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. उनके पति की हत्या 28 फरवरी 2006 को कर दी गयी थी.
डॉ रीता कश्यप-स्वास्थ्य के क्षेत्र में खूंटी की डॉ रीता कश्यप की अपनी पहचान है. फिलहाल वे खूंटी सदर अस्पताल में कार्यरत हैं. सदर अस्पताल में उन्हें अच्छी महिला चिकित्सक के रूप में जाना जाता है.
Posted By : Guru Swarup Mishra