![Aliya Naaz: किशनगंज से पढ़ाई कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रही आलिया नाज उर्फ मिसेज टीचर 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/fb8c2ef0-29d1-471e-bd69-7e5528184796/__________4.jpg)
Aliya Naaz: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नये चेहरे उभर कर सामने आये हैं. ओटीटी के जरिये कई कलाकारों को काफी शोहरत भी मिली है. इनमें से एक नाम है आलिया नाज. आलिया नाज मूलरूप से बिहार के किशनगंज की रहनेवाली है.
![Aliya Naaz: किशनगंज से पढ़ाई कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रही आलिया नाज उर्फ मिसेज टीचर 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/997cd6ed-52ad-4569-9bc3-8cfa53571e9f/__________5.jpg)
Aliya Naaz: आलिया नाज की स्कूलिंग किशनगंज के बाल विद्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई है. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से बी-कॉम किया. इसके बाद बॉलीवुड का रुख करते हुए अभिनय की दुनिया में उतर गयीं.
![Aliya Naaz: किशनगंज से पढ़ाई कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रही आलिया नाज उर्फ मिसेज टीचर 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/19d8edd9-31d9-4a25-9980-93fa16ed4a98/__________6.jpg)
Aliya Naaz: आलिया नाज का निक नेम मिस्टी है. पांच फीट चार इंच लंबी आलिया का जन्म 27 जनवरी, 1988 को हुआ था. वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. साथ ही अव अपनी तस्वीरें और वीडियो भी अपने फैन्स के लिए लगातार साझा करती रहती हैं.
![Aliya Naaz: किशनगंज से पढ़ाई कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रही आलिया नाज उर्फ मिसेज टीचर 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/38cffbd7-97b1-4a6c-ace6-ef8076da688e/__________7.jpg)
Aliya Naaz: आलिया नाज ने सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल जैसे टीवी सीरियल में भी काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्में भी की हैं. इसके बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर लिया. उन्होंने उल्लू, सिनेप्राइम और प्राइमशॉट्स के लिए काम किया है.
![Aliya Naaz: किशनगंज से पढ़ाई कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रही आलिया नाज उर्फ मिसेज टीचर 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/19940843-742f-428d-8299-d1f75da5ad53/__________2.jpg)
Aliya Naaz: आलिया नाज की पहली वेबसीरीज मिसेज टीचर प्राइम शॉट्स पर रिलीज हुई है. एडल्ट वेबसीरीज मिसेज टीचर में उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिये हैं. इस वेबसीरीज में कई इंटीमेट सीन फिल्माये गये हैं. इसके बाद वह चर्चा में आ गयीं.
![Aliya Naaz: किशनगंज से पढ़ाई कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रही आलिया नाज उर्फ मिसेज टीचर 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/be8a9a56-7255-455e-9491-bb35b7c12f0a/d4269f5c-d6cb-4232-8ec9-114482204ec6.jpg)
Aliya Naaz: आलिया नाज ने उल्लू के लिए ऑनलाइन-1 और ऑनलाइन-2, प्राइम शॉट्स के लिए मिसेज टीचर और बहू जान के अलावा सिने प्राइम के लिए पुद्दन सीजन-2 में काम किया है.
![Aliya Naaz: किशनगंज से पढ़ाई कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रही आलिया नाज उर्फ मिसेज टीचर 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/d4d9e198-4457-4290-a6f4-89db5607a621/__________1.jpg)
Aliya Naaz: आलिया नाज को पुराने और पारंपरिक गाने सुनने का शौक है. वह मोहम्मद रफी के गाने सुनना पसंद करती हैं. उन्हें हॉलीवुड की फिल्में ज्यादा पसंद हैं. खेल में उन्हें क्रिकेट सबसे अच्छा लगता है.