बिहार के किशनगंज में एक वृद्ध व्यक्ति का अपना परिवार ही अंधविश्वास के चक्कर में उनका दुश्मन बन गया. पत्नी, बेटे व बेटियों ने अंधविश्वास एवं तंत्र-मंत्र के बीच बेशकीमती खजाने का घड़ा हासिल करने के चक्कर में 63 वर्षीय वृद्ध के शरीर में आग लगाकर उनको जला कर मार डाला. इतना ही नहीं जादू- टोना के चक्कर में बेटे व परिवार के सभी लोग रात भर मृतक के शव के पास बैठे रहे. घटना साेमवार की रात को बहादुरगंज थाना क्षेत्र की चंदवार पंचायत के दुलाली गांव की है. इस घटना के पीछे तांत्रिक की अहम भूमिका नजर आ रही है. सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया.
केरोसिन छिड़क कर बुजुर्ग के शव में लगाई आग
अंधविश्वास के कारण घर में कहीं रखे घड़े में खजाने को लेकर परिवार के सदस्यों ने सोमवार की रात को आंगन में घर के बुजुर्ग कलीमुद्दीन की हत्या कर दी. इसके साथ ही शव की पहचान नहीं हो सके इस के लिए शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. इससे उनके शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जल गया और उनकी मौत हो गयी.
मृतक के शव के पास रात भर बैठे रहे परिवार के सभी लोग
जादू-टोना के चक्कर में बेटे परवेज आलम व परिवार के सभी सदस्यगण मृतक के शव के पास रात भर बैठे रहे. दूसरे दिन सुबह होने के साथ ही गांव के लोगों को इस बात की भनक लगी व संदेह के तहत घटना स्थल की तरफ जाने पर घर के सदस्यों ने किसी को भी अंदर जाने से साफ मना कर दिया तथा गाली गलौज पर उतर आये. किसी ने इस बात की सूचना बहादुरगंज पुलिस को दी.
पुलिस कर रही छानबीन
जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो परिजनों से पूछताछ कर लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान मृतक की पत्नी, बेटे व बेटियां पुलिस के सामने भी घर के अंदर पड़े घड़े में बेशकीमती खजाना होने की बात करने लगे. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
विरोध कर रही बहु को कमरे में कर दिया था बंद
ग्रामीणों की मानें तो परिजन अंधविश्वास में इस कदर डूब गये थे कि बेटे परवेज आलम ने इस मामले के विरोध में उतरी अपनी पत्नी को भी घर के किसी कमरे में बंद कर दिया और फिर सभी सदस्यों ने इस घटना को अंजाम दिया. इधर, इस घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है.
बुजुर्ग से खजाने का पता मांग रहा था परिवार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसी तांत्रिक ने परिवार के लोगों को बताया था कि वृद्ध के पास काफी खजाना मौजूद है. इसके बाद तांत्रिक के चक्कर में परिवार वालों ने वृद्ध पर खजाने का पता बताने के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया. लेकिन वृद्ध ने बताया कि उनके पास कोई खजाना नहीं है. लेकिन परिवार के लोगों को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था.
खजाने का पता नहीं मिलने पर कर दी हत्या
खजाने का पता जानने के लिए परिवार के लोगों ने काफी दिनों तक वृद्ध को प्रताड़ित किया. तांत्रिक की बातों में आए परिवार के लोगों ने वृद्ध के बार बार मना करने के बाद भी खजाने का लोभ नहीं छोड़ा और धीरे-धीरे मानसिक संतुलन भी खो बैठे. इसके बाद सोमवार की रात सभी ने मिलकर वृद्ध की हत्या कर उनके शव को जला दिया.
प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार कर रहे मामले की छानबीन
इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह बहादुरगंज थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का लग रहा है. अंधविश्वास के चक्कर में मानसिक रूप से बीमार परिजनों ने ही घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बावजूद परिवार के सभी सदस्य अजीबोगरीब हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. पुलिस मामले की गहन छानबीन व आगे की कार्रवाई में जुटी है. उधर, सनसनीखेज प्रकरण की चर्चा क्षेत्र में लोगों की जुबान पर है व इसे अपने-अपने अंदाज में बयां करने में लगे हैं.
Also Read: पटना में छेड़खानी को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, जान बचाने के लिए युवक ने गंगा में लगाई छलांग