IRCTC/Indian Railways : कोडरमा : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे की कोडरमा-हजारीबाग सिटीलिंक बस सेवा शुरू हो गयी है. इससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. कोरोना महामारी के कारण ये सेवा पिछले छह माह से बंद थी. ट्रेन यात्रियों को कोडरमा से हजारीबाग टाउन लाने और ले जाने के लिए सिटीलिंक बस का परिचालन किया जाता है. फिलहाल बस से केवल नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के अप और डाउन के यात्रियों को सेवा दी जा रही है.
दिलीप संथालिया ने जानकारी दी कि पूर्व में ट्रेन यात्रियों को कोडरमा से हजारीबाग टाउन लाने और ले जाने के लिए सिटीलिंक बस का परिचालन किया जाता था. पिछले छह माह से बस का परिचालन बंद था. अब इसकी शुरुआत की गयी है. कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के कारण 21 मार्च से ही सिटीलिंक बस का परिचालन बंद कर दिया गया था.
फिलहाल बस केवल एक फेरे में नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के अप और डाउन के यात्रियों को ला रही है और ले जा रही है. हजारीबाग टाउन से सुबह सवा नौ बजे यह बस खुलती है, जो डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के यात्रियों को लेकर फिर कोडरमा से हजारीबाग लेकर आ रही है. दोबारा यही बस अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आने के बाद कोडरमा स्टेशन से हजारीबाग टाउन के लिए 14:35 बजे खुल रही है. रास्ते में कहीं भी बस का ठहराव नहीं है.
बस में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप, मास्क पहनना और थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य है. टिकट काउंटर पर यात्री को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना है. आपको बता दें कि सिटीलिंक बस सेवा करीब 10 साल पहले शुरू की गयी थी.
पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के रेल यात्रियों को कोडरमा से हजारीबाग ले जाने और हजारीबाग से कोडरमा स्टेशन ले जाने के लिए यह बस चलायी जाती है. इस बस में पहली प्राथमिकता रेलवे यात्रियों को दी जाती है.
Also Read: Ration Card : राशन कार्ड नहीं है, तो जल्द करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख
Posted By : Guru Swarup Mishra