कोडरमा बाजार. जिले में संचालित जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन के लिए कोडरमा के जरगा पंचायत स्थित कंझाटांड़ और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम के लिए मरकच्चो के अरकोशा पुनर्वास गांव का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया है. दोनों गांवों को देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार तीन और चार मार्च को नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिलेगा. सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम के लिए अरकोशा की पूजा देवी और कैच द रेन के लिए कंझाटांड़ की पार्वती देवी का चयन किया गया है.
राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए कंझाटांड़ और अरकोशा का चयन
उपायुक्त आदित्य रंजन के नेतृत्व में जिला प्रशासन केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने में युद्धस्तर से लगा हुआ है. जिले में नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा आम बागवानी योजना, कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं में कई उल्लेखनीय कार्य किया गया है. साथ ही जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और जल संसाधन विभाग की योजनाओं का भी बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है. आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित स्वच्छता सुजल शक्ति सम्मान के लिए स्वच्छता ,तरल ,कचरा प्रबंधन ,ओडीएफ ,प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ,कैच द रैन आदि योजनाओं में बेहतर कार्य करने वाली महिला प्रतिनिधि स्वच्छ ग्राही नेचुरल लीडर को सम्मानित करने के लिए बीते 5 फरवरी को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था. इसमें जिले से 4 प्रतिभागियों को नामित किया गया था. उनमें से जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम के लिए कंझाटांड़ और अरकोशा का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया है.
झारखंड के लिए गौरव का क्षण
इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि यह झारखंड और कोडरमा जिले के लिए गौरव की बात है. जिला प्रशासन की टीम के सहयोग से जिले के हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है.