बिहार: लखीसराय में बालू घाट का चालान ऑनलाइन हैक करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बालू घाट का चालान ऑनलाइन हैक कर ट्रक चालकों को उपलब्ध कराकर अवैध बालू तस्करी का काम जोर शोर से चल रहा था. बालू घाट के चालान के ऑनलाइन हैक कार्य में शामिल एक जालसाज को पुलिस ने शनिवार को पकड़ा. पकड़े गए जालसाज के पास से पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपये सहित आरसी बूक, आधार कार्ड व मोबाइल भी बरामद किया है. इस मामले में रविवार को पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने एक प्रेसवार्ता की. बताया कि डीएम अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की रात जमुई मोड़ से दो ट्रक को अवैध बालू लोड कर ले जाने के क्रम में पकड़ा गया था.
ट्रक के पकड़ाने के महज 20 से 25 मिटन बाद रात के 11:55 बजे उक्त ट्रक का ऑनलाइन चालान सुमित आदित्य ट्रेडर्स डुमरा मलिया बालू घाट से कटा था. जिसके बाद डीएम के द्वारा इसकी जांच का आदेश जिला खनन विकास पदाधिकारी को दिया गया. जांच के क्रम में पाया गया कि उक्त चालान उक्त घाट से नहीं कटा था. जिसके बाद बालू घाट के संवेदक द्वारा पुलिस के सहयोग से इसका पता लगाते हुए लखीसराय-सिकंदरा रोड स्थित बालमुकुंद पेट्रोल पंप के बगल से एक व्यक्ति को साढ़े चार लाख रुपया एवं आधार कार्ड, चालक का अनुज्ञप्ति आदि के साथ भागने के क्रम में पकड़ लिया गया.
Also Read: बिहार: वरमाला के दौरान बेहोश हो गया दूल्हा, लड़की वालों की शर्त सुनकर भाग रहे कुंवारे बारातियों को बनाया बंधक
जिसकी पहचान नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के बंगाली बिगहा निवासी प्रमोद प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में किया गया. अभिषेक से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि वह श्रवण कुमार यादव के साथ विगत 15 दिनों से बालमुकुंद पेट्रोल पंप के बगल में डेरा लेकर रह रहा था. उसके मालिक श्रवण कुमार यादव द्वारा लखीसराय में रहकर अपने भाई सुजीत कुमार के माध्यम से उक्त बालू घाट का चालान ऑनलाइन हैक कर दिल्ली से काट दिया जाता है एंव खुद व अन्य ट्रक पर उक्त् चालान देकर पैसा की वसूली करता है.
एसपी ने बतायाकि श्रवण कुमार यादव लखीसराय में रहकर एक संगठित गिरोह का संचालन कर किसी न किसी घाट का पासवर्ड हैक कर बालू का चालान काटकर उक्त चालान के आधार पर लाखों रुपये की क्षति सरकार पहुंचाया है. एसपी ने बताया कि अभिषेक के पास से साढ़े चार लाख रुपये सहित श्रवण कुमार यादव का आधार कार्ड, श्रवण का आरसी बूक व एक मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि अब पुलिस श्रवण व उसके भाई की गिरफ्तारी के प्रयास में है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही इस गिरोह का पूरा खुलासा हो सकेगा.