20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान रोपने के लिए खेत में पानी पटाने के दौरान करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,गांव में पसरा मातम

Jharkhand News, लातेहार न्यूज (चंद्र प्रकाश सिंह) : झारखंड के लातेहार जिले के मनिका थाना की मटलोंग पंचायत के निरेध गांव में गुरुवार अहले सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत करंट लगने से हो गई. मृतकों में गंगेश्वर सिंह, धनोया देवी और बबलू सिंह शामिल हैं. इससे गांव में मातम पसरा है.

Jharkhand News, लातेहार न्यूज (चंद्र प्रकाश सिंह) : झारखंड के लातेहार जिले के मनिका थाना की मटलोंग पंचायत के निरेध गांव में गुरुवार अहले सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत करंट लगने से हो गई. मृतकों में गंगेश्वर सिंह, धनोया देवी और बबलू सिंह शामिल हैं. इससे गांव में मातम पसरा है.

मिली जानकारी के अनुसार परिवार के तीनों सदस्य खेत में धान रोपने के लिए खेत में पानी पटाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गए, जिससे तीनों की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि घर के बगल के खेत में बबलू सिंह मोटर से पानी पटाने के लिए गया था. इसी बीच करंट लगने से वहीं पर छटपटाने लगा, जिसे बचाने के लिए उसके पिता गंगेश्वर सिंह एवं मां धनोइया देवी दौड़ कर गये, जहां करंट की चपेट में आने से पिता, पुत्र और मां तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतकों में गंगेश्वर सिंह (60 वर्ष), धनोया देवी (58 वर्ष) और बबलू सिंह (22 वर्ष) शामिल हैं. इससे गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: धनबाद जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में एसआइटी गठित, बाबूलाल मरांडी ने भी की थी जांच की मांग

घटना की सूचना पाकर मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार एवं बीडीओ वीरेंद्र किंडो घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने बताया कि सरकारी प्रधान के अनुसार उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.

Also Read: झारखंड के कर्मचारियों को हेमंत सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता में 11 फीसदी की वृद्धि

मृतक बबलू सिंह का 1 वर्ष का पुत्र आशीष कुमार है. गंगेश्वर सिंह के 3 पुत्र हैं, जिसमें बबलू दूसरे नंबर पर था. गंगेश्वर सिंह का छोटा बेटा दिनेश सिंह और बेटी किरण कुमारी दोनों अविवाहित हैं. घर के कमाऊ व्यक्ति गंगेश्वर सिंह और बबलू सिंह थे. अब घर में मृतक बबलू सिंह की विधवा पत्नी और 1 वर्ष का बेटा है.

Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश की CBI जांच के लिए हाइकोर्ट में PIL, राइट टू वोटर का दिया हवाला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें