18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2022: नहाए-खाए के साथ 28 अक्टूबर से चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू, 30 अक्टूबर को पहला अर्घ्य

नहाए-खाए के साथ 28 अक्टूबर से चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हाे रहा है. 29 को खरना है. 30 अक्टूबर को शाम का पहला अर्घ्य है. वहीं, 31 अक्टूबर को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. इस दौरान छठव्रती 36 घंटे के निर्जला उपवास में रहेंगे.

Chhath Puja 2022: शुक्रवार (28 अक्टूबर, 2022) को नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू होगा. गोधन कूटने के साथ ही छठ की मनोरम गीत शहर एवं गांव में गूंजने लगे हैं. हर ओर भक्तिमय माहौल बना है. बाजार की रौनक बढ़ गई है. चार दिनी महापर्व शुक्रवार से शुरू होकर सोमवार तक चलेगा. शुक्रवार 28 अक्तूबर को नहाय-खाये होगा. व्रती घी में बने कद्दू की सब्जी व चावल भोग लगाकर महाप्रसाद ग्रहाण करेंगे. शनिवार 29 अक्तूबर की शाम व्रती खरना करेंगे, खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगे. यहां से 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा. रविवार 30 अक्तूबर को अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. सोमवार 31 अक्तूबर को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्ध्य के साथ ही महापर्व संपन्न होगा.

अंतिम चरण में नदी-घाटों की साफ-सफाई

महापर्व को लेकर लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा क्षेत्र के देवनद घाट, भुसाड़ नदी तट, चकला, नगर, हुटाप, आन, रामपूर, लुकूइयां, महुआ मिलान समेत अन्य नदी एवं जल स्रोतों की साफ-सफाई कर घाट निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. पूजा समिति व्रतियों को हर संभव मदद देने में लगी है. पूजन सामग्री की बिक्री जोरों पर है.

Also Read: Chhath Puja: गुमला में गेंदा फूल और गन्ने की नहीं होगी कमी, किसानों को अच्छी आमदनी की उम्मीद

रौनियार समाज छठव्रतियों के बीच फ्री में बांटेगा गन्ना

महापर्व को लेकर अलग की उमंग दिख रहा है. रौनियार समाज की पहल पर देवनद तट पर व्रतियों के लिए फ्री में गन्ना देने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे विवेक किराना स्टोर द्वारा लागत मूल्य पर दूध, सूप व नारियल की बिक्री की जा रही है. इस वर्ष विवेकानंद किशोर संस्थान सेवा अपना 52वां वर्ष मना रही है. व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को सेवा देने के लिए हर संभव प्रयास में लगी है. इस संस्थान की पहल पर लागत मूल्य पर फल की बिक्री का काउंटर भी लगाया जायेगा. संस्थान के अध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद साहू ने बताया कि 52वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया जायेगा. सभी व्रतियों के दउरा में एक पीतल का कलश दिया जायेगा. करीब सौ लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. सभी लोगों से काउंटर से फल लेने की अपील की गई है. अन्नपूर्णा बीज भंडार की पहल पर भी बुध बाजार में फ्री में गन्ना की व्यवस्था की गई है. महापर्व छठ को देखते हुए सुरक्षा की कमान पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा संभाल रहे हैं. सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें