लातेहार : लातेहार जिला के सिविल सर्जन शनिवार (18 जुलाई, 2020) को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सिविल सर्जन के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पूरे समाहरणालय परिसर को सैनिटाइज कराया गया. उपायुक्त जिशान कमर ने इसकी पुष्टि की है.
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक में सिविल सर्जन ने भाग लिया था. बैठक में उपायुक्त समेत जिला के कई वरीय अधिकारियों ने भाग लिया. इसकी वजह से एहतियात के तौर पर पूरे समाहरणालय परिसर को सैनिटाइज कराया गया. इसके अलावा सदर अस्पताल व सिविल सर्जन कार्यालय को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
सदर थाना में कार्यरत एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज कराया गया है. इससे पूर्व उक्त पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर सदर थाना के सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों की कोरोना जांच करायी गयी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी.
शनिवार को जिला के मनिका थाना क्षेत्र में पदस्थापित एक अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. थाना में पदस्थापित अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोरोना जांच करायी गयी, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
उल्लेखनीय है कि लातेहार जिला में शुक्रवार को एक साथ 42 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे. जिला में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 86 हो गयी है. जिला में अब तक 141 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें 55 ठीक हो चुके हैं.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.