13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Special: झारखंड में एक-दो के सिक्के का चलन बंद ! आम लोग परेशान, दुकानदारों का ये है रोना

Jharkhand News: लातेहार के बाजार में दुकानदार एक या दो रुपये के सिक्के नहीं ले रहे हैं. वे कहते हैं कि एक या दो के सिक्के न तो बैंकों में जमा होते हैं और न ही महाजन उसे लेते हैं. इधर, अग्रणी बैंक प्रबंधक शांति प्रसाद टोप्पो ने कहा कि बैंकों में सिक्के जमा लिए जाते हैं.

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में सिक्का नहीं चलने से आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ बाजार में दुकानदार एक या दो रुपये के सिक्के नहीं ले रहे हैं. वे कहते हैं कि एक या दो के सिक्के न तो बैंकों में जमा होते हैं और न ही महाजन उसे लेते हैं. इधर, अग्रणी बैंक प्रबंधक शांति प्रसाद टोप्पो ने कहा कि बैंकों में सिक्के जमा लिए जाते हैं. दुकानदारों को सिक्का लेना चाहिए.

आम लोगों की बढ़ी परेशानी

आम लोगों का कहना है कि उन्हें एक या दो रुपये का सामान लेने के लिए दुकानदारों को पांच रुपये का सिक्का या नोट देना पड़ता है. दुकानदारों द्वारा एक या दो रुपये काट कर उन्हें शेष राशि के चॉकलेट या फिर अन्य वस्तु दी जाती है. नहीं चाहते हुए भी उन वस्तुओं को उन्हें लेना पड़ता है़ दुकानदारों का कहना है कि एक या दो के सिक्के न तो बैंकों में जमा होते हैं और न ही महाजन उसे लेते हैं. इससे उन्हें सिक्का लेने में परेशानी होती है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास समेत 20 BJP नेता चाईबासा स्पेशल Court से बरी, ये है डिटेल्स

भिखारी भी नहीं लेते हैं एक रुपया का सिक्का

बाजार में एक रुपये के सिक्के का चलन नहीं होने से भिखारी भी एक रुपया का सिक्का नहीं लेते हैं. कई बार तो इसको लेकर भिखारी व आमलोगों के बीच नोकझोंक भी हो जाती है. भिखारी कहते हैं कि जब बाजार में एक रुपया का सिक्का नहीं चलता है, तो वे इसको लेकर क्या करेंगे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड पंचायत चुनाव के कारण MGNREGA के कार्य हुए प्रभावित, मजदूरों से काम ही नहीं कराया

सिक्के नहीं लेने पर ग्राहक से विवाद

लातेहार शहर के बाइपास चौक में चाय व नमकीन की दुकान चलाने वाले आनंद कुमार ने कहा कि महाजन व बड़े दुकानदारों द्वारा एक व दो के सिक्के नहीं लेने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्राहकों द्वारा चाय व नमकीन लेने के बाद अक्सर सिक्के दिये जाते हैं. सिक्के नहीं लेने पर कई बार ग्राहक से बकझक हो जाता है. मजबूरी में उन्हें सिक्के लेने पड़ते हैं, लेकिन महाजनों द्वारा सिक्के नहीं लेने पर उनके पास सिक्के जमा हो जाते हैं.

Also Read: Birsa Munda Punyatithi 2022: शहीद ग्राम विकास योजना से बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू की कितनी बदली तस्वीर

सिक्का लेने से नहीं कर सकते इनकार

अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता ने कहा कि दुकानदारों को सिक्के लेना बाध्यता है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सिक्के का चलन बंद नहीं किया गया है, ऐसे में अगर कोई दुकानदार सिक्के लेने से मना करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. श्री गुप्ता ने कहा कि आमलोग बैंकों में भी जाकर सिक्के जमा करा सकते हैं. बैंक भी सिक्के जमा लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं.

Also Read: Jharkhand: रांची में इनकम टैक्स की रेड, कारोबारी बाबूलाल प्रेम कुमार समेत 12 ठिकानों पर आयकर की छापामारी

बैंकों में भी जमा लिए जाते हैं सिक्के

अग्रणी बैंक प्रबंधक शांति प्रसाद टोप्पो ने इस संदर्भ में कहा कि सरकार द्वारा सिक्कों का चलन बंद नहीं किया गया है. इस कारण दुकानदारों को सिक्के लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि बैंकों में भी सिक्के जमा लिए जाते हैं.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: गिरिडीह के नावासर में महिला से दुष्कर्म, भैंसुर ने जिंदा जलाने की कोशिश की

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Instagram

YOUTUBE

रिपोर्ट : आशीष टैगोर, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें