Jharkhand Naxal News: लातेहार पुलिस को बुधवार को दोहरी सफलता मिली है. मनिका में जहां नक्सली संगठन झारखंड क्रांति मोर्चा की महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, वहीं बालूमाथ के डोकर जंगल से नक्सली संगठन JJMP के एरिया कमांडर बाबूलाल गंझू उर्फ मरांडी को गिरफ्तार किया है. JJMP के गिरफ्तार नक्सली बाबूलाल के पास से पुलिस ने 8 एमएम का 15 कारतूस, थ्री फिप्टिन राइफल का 20 कारतूस, इंसास राइफल का एक मैगजीन जिसमें पांच जिंदा कारतूव और एक मोबाइल बरामद किया है.
डोकर जंगल से JJMP का एरिया कमांडर गिरफ्तार
इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने पत्रकारों से बात करते हुए कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन JJMP के आठ-नौ की संख्या में हथियारबंद नक्सली बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित लक्षीपुर के डोकर जंगल में इकट्ठा हुए हैं और ईंट भट्ठा मालिक एवं कोयला व्यवसायी से लेवी वसूलने की फिराक में है. जानकारी मिलते ही बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम गठित होते ही पुलिस की टीम लक्षीपुर के डोकर जंगल पहुंची. पुलिस को देखते ही नक्सली भागने लगे. भागने के क्रम में पुलिस ने बाबूलाल गंझू को दौड़ाकर पकड़ा, लेकिन शेष नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
TSPC में भी काम कर चुका है गिरफ्तार नक्सली
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली TSPC में भी काम कर चुका है. वर्तमान में वह JJMP का एरिया कमांडर है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना सहित 11 आपराधिक मामला दर्ज है. छापामारी अभियान में पुनि शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, पुअनि रवि कुमार, धीरज कुमार, बिंदेश्वर महतो, सअनि रामजी ठाकुर व सैट 208 के जवान शामिल थे.
Also Read: Jharkhand Naxal News: पलामू के छतरपुर में 5 लाख का इनामी जोनल कमांडर प्रसाद जी गिरफ्तार,कई मामले हैं दर्जमनिका से नक्सली संगठन झारखंड क्रांति मोर्चा की महिला नक्सली गिरफ्तार
दूसरी ओर, जिले के मनिका पुलिस ने नक्सली संगठन झारखंड क्रांति मोर्चा की महिला नक्सली हसीना खातून उर्फ जाहिना खातून उर्फ हसीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड क्रांति मोर्चा की महिला उग्रवादी हसीना खातून को नामुदाग क्रशर के पास से गिरफ्तार किया गया है.
लेवी वसूलने का काम करती है हसीना खातून
एसपी ने बताया कि हसीना खातून मनिका थाना क्षेत्र में क्रशर, ईंट भट्ठे एवं पत्थर माइंस से झारखंड क्रांति मोर्चा के नाम पर लेवी वसूलने का काम करती है. हसीना के पास से लेवी का कई पर्चा बरामद हुआ है. गिरफ्तार नक्सली हसीना मूल रूप से पांकी थाना क्षेत्र की सोस गांव की रहने वाली है. वह पूर्व माओवादी नेता शंकर राम के साथ मिलकर झारखंड क्रांति मोर्चा नामक नया संगठन बनायी है. संगठन का सरगना शंकर राम फरार है.
कई आपराधिक मामलों में जा चुकी है जेल
उन्होंने बताया कि हसीना पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुकी है. हसीना ने संगठन के नाम पर मनिका के कई लोगों से लेवी वसूली की है और दोमुहान नदी के पास लूटपाट की घटना में शामिल रही है. मौके पर एसआई मिथलेश कुमार, गौतम कुमार व प्रदीप राय समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Also Read: Indian Railways News: गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन के निर्माण में रेलवे देगी पूरी राशि, मिली हरी झंडीरिपोर्ट : चंद्र प्रकाश सिंह, लातेहार.