Jharkhand News, लातेहार न्यूज (वसीम अख्तर) : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में एक शख्स की मौत हो गयी. वह नाली में पड़ा मिला था. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने उसे अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वह पलामू जिले के चैनपुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह मवेशी हांकने का काम करता था. परिजनों के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कोई ठंड तो कोई भूख से मौत की बात कर रहा है.
लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के राजडंडा गांव निवासी गणेश सोनी के घर के समीप नाली में एक व्यक्ति गिरा था, जो स्थानीय नहीं था. नाली में गिरे व्यक्ति को देखकर लग रहा था कि उसकी सांसें नहीं चल रही हैं, तुरंत ग्रामीणों ने इसकी सूचना महुआडांड़ थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से उस व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान पलामू जिले के चैनपुर निवासी संजय बैठा के रूप में हुई है.
राजडंडा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिनों से यह यहीं पर पड़ा हुआ था. इसकी तबीयत ठीक नहीं थी. कुछ खा नहीं रहा था. इस संबंध में महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि मृतक का नाम संजय बैठा था. पिता का नाम भागीरथ बैठा है. मृतक पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक इसके द्वारा गांव-देहात में घूम-घूमकर मवेशी हांकने का काम किया जाता था. वहीं शव को अस्पताल में रखा गया है. परिवार वालों के आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Jharkhand News : सड़क हादसे में दो युवक समेत 3 लोगों की मौत, गांव में शोक की लहर
Posted By : Guru Swarup Mishra