लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह. भाकपा माओवादी के खिलाफ झारखंड की लातेहार पुलिस को आज रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 10 लाख के इनामी भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन खेरवार को हथियार के साथ अरेस्ट कर लिया है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. वह चकमा देकर फरार हो जा रहा था. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. आईजी राजकुमार लकड़ा व लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने ये जानकारी दी.
पुलिस को लंबे समय से थी बैजनाथ की तलाश
लातेहार पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन खेरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही दो इंसास राइफल, भारी मात्रा में गोला, बारूद एवं हथियार बरामद किया गया है. पुलिस को लंबे समय से बैजनाथ की तलाश थी, लेकिन ये पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था.
Also Read: सिरफिरे भाई ने की अजीबोगरीब हरकत, दांव पर फुफेरी बहन की प्रतिष्ठा, बारात आने पर जान मारने की धमकी
10 लाख का इनामी माओवादी चढ़ा पुलिस के हत्थे
गिरफ्तार नक्सली पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित है. इस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने दो इंसास राइफल और भारी मात्रा में गोली भी बरामद की है. गिरफ्तार माओवादी सबजोनलर कमांडर बिखर रहे अपने संगठन को मजबूत करने की योजना बना रहा था. इसी दौरान लातेहार पुलिस ने उसे दबोच लिया.