लातेहार: पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के डोंकी-हेसातु-बरवाही तीन मुहान के पास से की गयी है. ये यहां किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. एसपी ने यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.
छह उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि 28 मई की रात्रि तकरीबन साढ़े नौ बजे गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के पांच-छह उग्रवादी उस स्थान पर किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. सूचना के सत्यापन के बाद एक छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्यों ने रात के तकरीबन 10:40 बजे तीन मुहान के पास पहुंच कर घेराबंदी की. इस घेराबंदी में वहां मौजूद सभी छह उग्रवादी पकड़े गये. पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने अपने आप को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का सदस्य बताया. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा व लातेहार अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड: मदर हैचरी में नकाबपोश अपराधियों का तांडव, बंधक बनाकर सोने की चेन समेत 14 लाख रुपये की लूट
ये छह उग्रवादी हुए अरेस्ट
गिरफ्तार उग्रवादियों में मुकेश यादव (20) ग्राम होटाई, पांकी,
मुकेश यादव (20) ग्राम तितलंगी, पलामू,
अवधेश यादव (23) ग्राम चेरी, लेस्लीगंज पलामू,
प्रभात कुमार यादव उर्फ अफजल उर्फ अभिषेक (22) ग्राम बिदरा, पलामू,
भीम पासवान (26) ग्राम डोंकी, मनिका
नंदू शर्मा (28) ग्राम जान्हो, मनिका
ये हथियार हुए बरामद
पुलिस ने इन उग्रवादियों के पास से एक .315 बोर का लोडेड देसी बोल्ट राइफल, एक लोहे का लोडेड देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, अलग-अलग कंपनी का चार मोबाइल, एक काले-ब्लू रंग की पैसन प्रो मोटरसाइकिल (जेएच 03एन-9932) बरामद की गयी है.
छापामारी में शामिल पुलिस अधिकारी
छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक सह हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार गुप्ता, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, मनिका थाना के पुअनि गौतम कुमार व मिथिलेश कुमार तथा बरवैया पुलिस पिकेट के सअनि देवचंद हांसदा व बरवैया सैट 207 के सशस्त्र जवान शामिल थे.