17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Explainer: पलामू टाइगर रिजर्व में मिली तितली जैसी दिखने वाली Atlas Moth, इसे जानें

पलामू टाइगर रिजर्व के कुरो कलां गांव में एटलस मॉथ मिला है. वन्य प्राणी विशेषज्ञों की मानें, तो इसे झारखंड में पहली बार देखा गया है. यह काफी बढ़ा होता है. एक हथेली के बराबर होता है. इसके पंखों का फैलाव 9.4 इंच तक होता है. इसमें पुरुषों की तुलना में नर मॉथ काफी बड़ी और भारी होती है.

Prabhat Khabar Explainer: पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) के कुरो कलां गांव में एक मॉथ मिला है. देखने में बड़ी तितली जैसी दिखती है. इसका नाम एटलस मॉथ है. वन्य प्राणी विशेषज्ञ कुमार धरमबीर और मनीष बक्शी द्वारा इसकी पहचान की गयी है. दावा किया जा रहा है कि झारखंड में यह पहली बार देखा गया है. बताया गया कि इस प्रजाति के उपस्थिति को विभिन्न ऑनलाइन जैव विविधता वेबसाइट पर भी डाला जायेगा जिससे इसकी जानकारी सभी को मिलती रहे.

क्या है एटलस मॉथ

बड़ी तितली की तरह दिखने वाले यह एटलस मॉथ एक हथेली में पूरी तरह से आ सकता है. इसके पंखों का फैलाव 9.4 इंच तक होता है. वहीं, पंख सतह का क्षेत्रफल करीब 160 सेंटीमीटर तक होता है. इसमें पुरुषों की तुलना में नर मॉथ काफी बड़ी और भारी होती है. वहीं, पुरुषों में एंटीना होता है.

Also Read: अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये ATMA कर्मी, राहत फसल योजना का कार्य प्रभावित

आथ्रोपोड़ा फाइलम का है एटलस मॉथ

यह पशु किंगडम का है, जबकि आथ्रोपोड़ा फाइलम का होता है. इस कीड़े को इनसेक्टा वर्ग में रखा जाता है. इस कीड़े के पंख काले, गुलाबी, बैगनी और सफेद रेखाओं के साथ भूरे रंग के होते हैं. इसके पंखों के नीचे का भाग हल्का होता है. वहीं, इसके दोनों पंखों की नोक पर सांप के सिर जैसा निशान दिखता है जो अन्य से इसे अलग करता है. इस एटलस मॉथ का निवास स्थान उष्णकटिबंधीय जंगल के अलावा माध्यमिक जंगल और झाड़ीदार क्षेत्र में पाया जाता है. इसके अलावा साउथ एशिया, पूर्वी एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और बोर्नियो में यह पाया जाता है.

रिपोर्ट : संतोष कुमार, बेतला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें