14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth 2024: इन 5 चीजों के बिना अधूरी रहेगी करवाचौथ की थाली, जानें कौनसी है वे 5 चीजे

करवाचौथ की पूजा थाली में 5 जरूरी चीजों का होना अनिवार्य है. जानें कौनसी हैं वे चीजें और उनका धार्मिक महत्व.

Karwa Chauth 2024:  करवाचौथ का त्योहार भारतीय महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और चांद को देखकर ही जल ग्रहण करती हैं. करवाचौथ की पूजा में खास तौर पर एक थाली सजाई जाती है, जिसमें कुछ चीजों का होना आवश्यक होता है. इन चीजों के बिना करवाचौथ की पूजा अधूरी मानी जाती है. आइए जानते हैं वो 5 चीजें जो करवाचौथ की थाली का मुख्य हिस्सा हैं.

Image 92
Karwa chauth 2024: इन 5 चीजों के बिना अधूरी रहेगी करवाचौथ की थाली, जानें कौनसी है वे 5 चीजे

1. करवा

करवाचौथ की थाली में सबसे जरूरी होता है करवा, जो मिट्टी या तांबे का एक छोटा कलश होता है. इसमें जल भरा जाता है और इसी से चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. करवा का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है, जो शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

2. दीया

करवाचौथ की पूजा में दीया जलाने का विशेष महत्व है. यह दीया भगवान और देवी-देवताओं की पूजा के समय जलाया जाता है. दीया थाली में होना शुभ माना जाता है, जो जीवन में उजाला और समृद्धि का प्रतीक है.

Also Read:Karwa Chauth Mehandi Design: करवा चौथ के लिए सरल मेहंदी डिजाइन,अपने खास दिन को बनाएं और भी खास

3. सिंदूर

सिंदूर भारतीय संस्कृति में सुहागिन महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक है. करवाचौथ की पूजा में सिंदूर का प्रयोग अनिवार्य होता है. पूजा के समय महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं और इसे देवी-देवताओं को अर्पित करती हैं.

4. श्रीफल (नारियल)

नारियल को श्रीफल के रूप में पूजा में शामिल किया जाता है. यह समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है. करवाचौथ की थाली में श्रीफल का होना जरूरी है क्योंकि यह देवताओं को अर्पित किया जाता है और इसे शुभ माना जाता है.

Also Read: Latest Maang Tikka Designs For Karwa Chauth: साड़ी हो या सलवार सूट दोनों ही लुक पर गजब लगेंगे ये मांगटीका देखें डिजाइन

5. मिठाई

करवाचौथ की पूजा में मिठाई का स्थान भी बेहद खास होता है. व्रत खोलने के बाद महिलाएं सबसे पहले मिठाई का सेवन करती हैं. मिठाई को देवी-देवताओं को भी अर्पित किया जाता है और फिर इसका प्रसाद ग्रहण किया जाता है. यह मिठास और खुशहाली का प्रतीक है.

करवाचौथ की थाली में इन 5 चीजों का होना अनिवार्य माना जाता है. ये न सिर्फ पूजा की विधियों के लिए जरूरी हैं, बल्कि इनका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी बहुत गहरा है. करवाचौथ का व्रत इन्हीं परंपराओं और आस्थाओं से जुड़ा है, जो इसे और भी खास बनाता है.

Also Read: Karwa Chauth Thali Decoration Ideas:करवा चौथ पर ऐसे करें अपनी थाली को डेकोरेट

Also Read: Karwa Chauth Gajra Hairstyle: आपके करवा चौथ लुक पर सूट करेगी ये हेयर स्टाइल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें