वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम अ शुरू होता है, वे अपने जीवन में आसानी से सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं. उनके रास्ते में कई बाधाएं अवं रुकावटें आती हैं लेकिन जब भी ये लोग संघर्ष करने के बाद सफलता प्राप्त करते हैं तो वह लोगों के लिअ अक मिसाल बनती है. इसका अक कारण यह भी है कि ये लोग किसी भी परिस्थिति के अनुसार ख़ुद को ढाल लेते हैं तथा निरंतर प्रयास करते रहते हैं और यही वजह है कि ये लोग हर हाल में अपने मुकाम तक पहुंच जाते हैं.
शारीरिक रूपरेखा और बनावट की बात करें तो अ नाम की राशि वाले लोग आमतौर पर सुंदर एवं आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं. जो सामने वाले पर अक अलग छाप छोड़ने के लिअ पर्याप्त होता है. साथ ही ये लोग भावुक प्रवृत्ति के भी होते हैं. जिसकी वजह से ये अपने दिल की बातें आसानी से साझा नहीं कर पाते हैं.
वहीं अ नाम वाले लोगों के स्वास्थ्य के बारे में बात की जाए तो इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है, जिसके कारण छोटी-मोटी मौसमी बीमारियां इन्हें प्रभावित नहीं कर पाती हैं. साथ ही ये लोग शारीरिक रूप से फिट रहते हैं तथा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
अंक ज्योतिष के अनुसार, सबसे पहला अक्षर होने की वजह से इस नाम वाले लोग मानसिक रूप से काफी सशक्त होते हैं. किसी भी परिस्थिति का हल निकालना उन्हें आता है. साथ ही ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग बहुत मेहनती और धैर्यवान होते हैं. ये लोग आसानी से अपना आपा नहीं खोते.
‘अ’ अक्षर वाले सुंदरता को पसंद भी करते है और खुद भी गुड लुक की श्रेणी में आते है. ये सेक्सी होते हैं. अपनी बात सबसे नहीं कहते हैं. इस अक्षर वाले व्यक्ति अपनी खुशी और गम जल्दी किसी को नहीं बताते हैं, ये अपनी बातों को सीक्रेट रखने में माहिर होते हैं लेकिन हां दूसरो को हमेशा खुश रखने और उनके दुख दूर करने की कोशिश करते हैं. लोग इनके इस गुण के कारण इन्हें काफी पसंद करते हैं. मोहक और सबको साथ लेकर चलने वाले होते हैं. केयरिंग होते हैं लेकिन इनमे अक दोष होता है ये क्रोधी स्वभाव के होते हैं. ये ना तो ये धोखेबाज होते है और ना ही ये धोखेबाजी को पसंद करते हैं. इन्हें पार्टियों औऱ लोगों का साथ अच्छा लगता है लेकिन ये उनके आदि नहीं होते.
मौके की नजाकत को समझने वाले और हालात के हिसाब से फैसले लेने के कारण ये हर दिल अजीज होते हैं. इन्हें अट्रैक्टिव दिखना और अट्रैक्टिव दिखने वाले लोग ज्यादा पसंद होते हैं आप अपने मनचाहे प्रीतम को पाने के लिअ कड़ी चुनौती का सामना कर सकते हैं. लेकिन अपने प्रीतम को पाकर ही दम लेते हैं. इनका विचार बिल्कुल खुला होता है. सच और कड़वी बात भी इन्हें खुलकर कह दी जाअ तो ये मान लेते हैं, लेकिन इशारों में या घुमाकर कुछ कहना-सुनना इन्हें पसंद नहीं होता है.
अध्ययन या करियर की बात करें तो किसी भी काम को अंजाम देने के लिअ चाहे जो करना पड़े ये करते हैं, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ये कभी हारकर बैठते नहीं. ये धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं. इनके लिये पूजा पाठ करना बहुत जरूरी होता है और दूसरों को भी पूजा पाठ करने की सलाह देते हैं. धार्मिक पर्यटन करने से इनको मानसिक शांति प्राप्त होती है. धार्मिक कार्यों में ये बहुत पैसा खर्च करते हैं. इनके सरल व्यवहार के कारण लोग इनसे प्रसन्न रहते हैं और इनकी सहायता करने के लिअ तत्पर रहते हैं.