Akshaya Tritiya 2023 Date: अक्षय तृतीया 2023 कब है? तारीख को लेकर यदि संशय में हैं तो जान लें कि वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है. कई जगहों पर अक्षय तृतीया को ‘अखा तीज’ भी कहा जाता है. अक्षय का अर्थ है- जिसका कभी क्षय न हो. इस बार अक्षय तृतीया 2023 की सही तारीख को लेकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कुछ लोगों का मानना है कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है जबकि कुछ 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया होने की बात कह रहे हैं. यदि आप भी संशय में हैं तो जान लें अक्षय तृतीया 2023 कब है? सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है?
अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार
अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 07:49 से दोपहर 12:20 तक है. पूजा की कुल अवधि 4 घंटे 31 मिनट होगी.
तृतीया तिथि प्रारम्भ- 22 अप्रैल 2023 सुबह 07:49 बजे से
तृतीया तिथि समाप्त- 23 अप्रैल 2023 सुबह 07:47 तक
अक्षय तृतीया 2023 पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक है. सोना खरीदने की कुल अवधि 21 घंटे 59 मिनट है.
-
अक्षय तृतीया के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है.
-
घर के मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराएं.
-
इसके बाद उन्हें पीले फूल और तुलसी की दाल अर्पित करें.
-
भगवान के सामने दीपक और धूप जलाएं और आसन पर बैठकर विष्णु चालीसा का पाठ करें.
-
विष्णु आरती और भजन से भगवान विष्णु और उनके अवतार परशुराम जी प्रसन्न होते हैं.
-
इस दिन दान-पुण्य अवश्य करें.
-
इस दिन अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोना चांदी की खरीदारी अवश्य करें. इससे घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
-
लक्ष्मी जी को प्रसन्न रखने के लिए भगवान विष्णु सहित माता लक्ष्मी की पूजा करें.
-
इस दिन 14 प्रकार के दान कार्यों में से कोई एक कार्य करें.
अक्षय तृतीया के दिन को सर्वसिद्ध मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है. इस तिथि में विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, घर, गाड़ी और गहनों की खरीदारी करना बहुत शुभ होता है. इस दिन पूर्वजों का किया गया तर्पण और पिंडदान सफल होता है. इस दिन गंगा स्नान करना भी फलदायी माना जाता है.
Also Read: हाथ की छोटी उंगली में छूपे हैं आपकी पर्सनालिटी के कई राज, लक्षण स्वभाव चेक करने का तरीका जानें