Atal Bihari Vajpayee Birthday, Atal Bihari Vajpayee Quotes, Anmol Vachan, Suvichaar, priceless words wishes, sushashan divas: भारतीय इतिहास में 25 दिसंबर का दिन कई माइनों में खास माना जाता है. इसी दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. अटल बिहारी वाजपेयी ने तीन बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी. उन्होंने बहुत ही खूबसूरत कविताओं की रचना की थी. उनकी कविताएं और रचनाएं जीवन के कठिन राह पर बिना रुके, बिना डरे चलने की सीख देती हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर पढ़ें उनके अनमोल वचन..
मैं अपनी सीमाओं से परिचित हूं. मुझे अपनी कमियों का अहसास भी है.
अटल बिहारी वाजपेयी
आदमी की पहचान उसके धन या पद से नहीं होती, उसके मन से होती है. मन की फकीरी पर तो कुबेर की संपदा भी रोती है.
अटल बिहारी वाजपेयी
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं हो सकता.
अटल बिहारी वाजपेयी
हम अहिंसा में विश्वास रखे हैं. और यह चाहते हैं कि विश्व के संघर्षों का समाधान शांति और समझौते के मार्ग से हो.
अटल बिहारी वाजपेयी
जीवनरूपी फूल को पूर्ण ताकत के साथ खिलाएं.
अटल बिहारी वाजपेयी
जीवन को टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता, उसका ‘पूर्णता’ में ही विचार किया जाना चाहिए.
अटल बिहारी वाजपेयी
मुझे स्वदेश-प्रेम, जीवन-दर्शन, प्रकृति तथा मधुर भाव की कविताएँ बाल्यावस्था से ही आकर्षित करती रही हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी
जो राजनीति में रुचि लेता है, वह साहित्य के लिए समय नहीं निकाल पाता और साहित्यकार राजनीति के लिए समय नहीं दे पाता, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं, जो दोनों के लिए समय देते हैं. वे अभिनंदनीय हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी
अमावस के अभेद्य अंधकार का अंतःकरण पूर्णिमा की उज्ज्वलता का स्मरण कर थर्रा उठता है.
अटल बिहारी वाजपेयी
शिक्षा के द्वारा व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है, व्यक्तित्व के उत्तम विकास के लिए शिक्षा का स्वरूप आदर्शों से युक्त होना चाहिए. हमारी माटी में आदर्शों की कमी नहीं है. शिक्षा द्वारा ही हम नवयुवकों में राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत कर सकते हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी
Also Read: वाजपेयी के जन्मदिन पर 12 लाख किसानों को मिलेगा दो साल का बोनस, बैंक खाते में आएंगे इतने रुपये